बागवानी विभाग की उत्कृष्ट गांव योजना के अंतर्गत जिले के दो गांवों का चयन किया गया है। प्रदेश सरकार ने बागवानी विभाग की आधुनिक तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए गांवों में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है। पलवल खंड के गांव मीरापुर व होडल खंड के गांव गढ़ी पट्टी को बागवानी विभाग पलवल द्वारा उत्कृष्टता केंद्र के लिए गोद लिया है। जिला बागवानी अधिकारी डॉ.अब्दुल रज्जाक ने बताया कि बागवानी विभाग द्वारा इस्राइल की तर्ज पर उत्कृष्ट गांव योजना शुरू की गई है। योजना के अंतर्गत प्रदेश में 11 केंद्र बनाए गए है। जिले के होडल में एकीकृत बागवानी केंद्र के तहत गांव मीरापुर व गांव गढ़ी पट्टी को उत्कृष्ट गांव योजना में शामिल किया गया है। इन गांवों में पांच-पांच किसानों का चयन किया गया है, जिन्हें बागवानी की आधुनिक तरीके से खेती करने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। योजना के अनुसार गांव मीरापुर में किसान गजराज को नेट हाउस लगाने के लिए 90 प्रतिशत अनुदान राशि दी गई है, जिसमें किसान द्वारा खेत को तैयार कर खीरा की फसल लगाने की तैयारी की जा रही है। आधुनिक तकनीक के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है। जिसमें पॉली हाऊस, वर्किंग टनल, लो टनल के बोर में जानकारी दी गई है।