खेल विभाग की ओर से हरियाणा राज्य में लगभग 600 खेल नर्सरी चलाई जा रही हैं। ये खेल नर्सरी या सरकारी तथा निजी शिक्षण संस्थानों, निजी खेल संस्थानों, निजी खेल अकादमी, निजी खेल प्रशिक्षण केंद्र में चलाने का निर्णय लिया गया है। इच्छुक संस्थाओं के मुखिया व प्रधानाचार्य खेल नर्सरी लेने के लिए प्रारूप एवं गाइडलाइंस विभागीय वेबसाइट हरियाणा स्पोर्ट्स डॉट जीओवी डॉट इन पर प्राप्त कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन भरकर किसी भी कार्य दिवस में 25 फरवरी 2022 तक सेक्टर 21 चौधरी छोटूराम इंडोर स्टेडियम में स्थित कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सुधा भसीन ने बताया कि शिक्षण संस्थाओं की पात्रता निर्धारित की गई है। इसके तहत कम से कम सेकेंडरी स्तर की शैक्षणिक सुविधा होनी चाहिए। चयनित 25 विद्यार्थियों की पढ़ाई का प्रबंध संबंधित शिक्षण संस्थाओं में निशुल्क होगा।
खेल नर्सरियां के लिए 25 फरवरी तक किया जा सकता है आवेदन
