आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एस. ए. जैन कालेज में पी. पी. टी. प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया। इसमें सनातन धर्म कॉलेज छावनी की बी. एस. सी. तृतीय वर्ष की छात्रा बिपाषा नागपाल ने बाजी मारी। साइंस फॉरम के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने ‘द ग्रेट इंडियन साइंटिस्ट’ विषय पर पी. पी. टी. के माध्यम से विस्तार में अपने विचार प्रस्तुत किए।प्रथम चरण में पंजाब और हरियाणा के कॉलेजों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रविष्टियां भेज कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। प्राप्त प्रविष्टियों में से 10 सर्वोतम प्रविष्टियों का चयन किया गया। प्रथम चरण में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. रजत गुप्ता, डॉ. सरोज रानी तथा डॉ. रष्मि धवन ने निभाई. निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ अनिल तोमर एवं डॉ. अंशुल बंसल ने निभाई। दूसरे चरण में सर्वश्रेष्ठ तीन प्रविष्टियों का चयन किया गया इसमें प्रथम स्थान सनातन धर्म कॉलेज छावनी की बी. एस. सी. तृतीय वर्ष की छात्रा बिपाषा नागपाल, द्वितीय स्थान दीन बंधु छोटू राम यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टैक्नोलॉजी, मूरथल सोनीपत की छात्रा पारूल, तृतीय स्थान एसए जैन कॉलेज की बी. एस. सी. द्वितीय वर्ष की छात्रा दीक्षा एवं सांत्वना पुरस्कार के. एम. गवर्नमेंट कॉलेज, नरवाना के बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र ने प्राप्त किया। प्राचार्या डॉ. आभा बंसल ने प्रतिभागियों को उनकी प्रस्तुति के लिए सराहा एवं सभी स्टॉफ के सदस्यों को प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर बधाई दी।