डीएवी कॉलेज में चल रही तीन दिवसीय इंटर कॉलेज हैंडबॉल वूमेन प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। यह प्रतियोगिता कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित करवाई गई थी। प्रतियोगिता में आरकेएसडी कैथल, आर्य कॉलेज पानीपत, एसडी कॉलेज छावनी व डीएवी कॉलेज शहर की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में एसडी कॉलेज छावनी की टीम प्रथम स्थान पर विजेता रही।प्रतियोगिता के तीसरे दिन खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए बतौर मुुख्यातिथि अंबाला क्रिकेट ऐसोसिएशन के जिला प्रधान सुरजीत सिंह पंजोखरा ने शिरकत की। इस मौके पर डीएवी कॉलेज के प्राचार्य सलिल दोसाज व स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष नितिन सहगल ने विजेता टीमों को मेडल देकर सम्मानित किया। खेल मैदान में मंच संचालन प्रो. क्यूट खरबंदा ने किया।2019 में राजस्थान के जयपुर में आयोजित अंडर-19 हैंडबॉल वूमेन प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाने का मौका मिला था। वहां कुछ खास उपलब्धि हाथ में नहीं लग पाई। उसी दिन यह निश्चय कर लिया गया था कि भविष्य में होने वाली प्रतियोगिता में अपने आपको साबित करना है। उसी वर्ष हिमाचल में आयोजित की गई हैंडबॉल प्रतियोगिता में भागीदारी करने का मौका मिल गया। जहां पर जूनियर नेशनल गोल्ड से नवाजा गया। 31 मार्च 2021 में यूपी के कानपुर में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंची थी। वहां भी सिल्वर मेडल की विजेता रही।
-मोनिका, छात्रा एमए हिंदी, एसडी कॉलेज अंबाला कैंट।