सरकार की घोषणा के अनुसार वीरवार से कक्षा पहली से नौवीं तक के विद्यार्थियों के लिए भी स्कूल खुलेंगे। बुधवार शाम को विभाग की ओर से एसओपी जारी कर दी गई। जिसके तहत विद्यार्थियों को स्कूल में मिड डे मील नहीं मिलेगा। उन्हें घर से ही भोजन लेकर आना होगा। साथ ही शिक्षकों से डेढ़ घंटे पहले विद्यार्थियों की छुट्टी होगी। स्कूल सुबह नौ बजे खुलेगा। स्कूलों ने भी तैयारी पूरी कर ली है।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा का कहना है कि जो विद्यार्थी स्कूल आएंगे, उन्हें कोरोना सुरक्षा के नियमों के तहत ही प्रवेश दिया जाएगा। किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। कोरोना के मामले बढ़ने पर पहली जनवरी से स्कूलों को बंद कर दिया था। ऐसे में आज 40 दिन बाद विद्यार्थी स्कूल आएंगे। पहली फरवरी से कक्षा 10वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले गए थे।
ये है गाइडलाइन
– पहली डोज न लगवाने वाले विद्यार्थियों को स्कूल में प्रवेश नहीं मिलेगा। (केवल 10वीं से 12वीं कक्षा के लिए)
– विद्यालय का समय अध्यापकों के लिए सुबह 9 बजे से दोपहर 2:30 बजे और विद्यार्थियों के लिए सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक रहेगा।
– विद्यार्थी अपने साथ घर से दोपहर का भोजन लेकर आएंगे। मिड डे मील के तहत दिया जाने वाला राशन पूर्व की भांति वितरित किया जाएगा।
– विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन, मुख्यमंत्री दूरवर्ती शिक्षा जारी रखते हुए विद्यालय खोले जा रहे हैं।
– ऐसे विद्यार्थी जो ऑनलाइन शिक्षा से जुड़े रहकर पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, उन्हें इसकी अनुमति रहेगी।