हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इसके लिए शहर में सुरक्षा सहित अन्य आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।उपायुक्त ने बताया कि सीएम सेक्टर 21 के सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन, दुकानों को शिफ्ट करने के अलावा व सड़क को चौड़ा करने के कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वह पंडित नेकी राम महाविद्यालय परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे। मुख्यमंत्री पंडित नेकी राम शर्मा राजकीय महाविद्यालय में दोपहर बाद 2 बजे पहुंचेंगे।इसके अलावा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की भूमि पर स्थानीय हिसार रोड स्थित पुराना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में दुकानों के निर्माण व शिफ्टिंग के कार्य का शिलान्यास करेंगे। सड़क को चौड़ा करने तथा नाले के निर्माण की आधारशिला भी रखी जाएगी।
इसके अतिरिक्त पुरानी सब्जी मंडी सड़क पर दुकानों के निर्माण व शिफ्टिंग का भी शिलान्यास किया जाएगा, इस पर 2 करोड़ 40 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। इस विकास कार्य के तहत 107 दुकानों का निर्माण किया जाएगा। यहां सड़क को चौड़ा किया जाएगा और कवर्ड नाला का निर्माण होगा तथा 47 स्ट्रीट लाइट पोल लगाए जाएंगे।
13 करोड़ रुपये से अधिक की लागत में बना है सामुदायिक केंद्र
उपायुक्त ने बताया कि सेक्टर-21 में 13 करोड़ रुपये से अधिक राशि की लागत से सामुदायिक केंद्र का निर्माण किया गया है। यह 86 हजार 675 वर्ग फुट है। इसमें से 23500 वर्ग फुट कवर्ड क्षेत्र है। इस भवन में 1500 से अधिक व्यक्तियों के लिए मुख्य व अन्य हॉल बनाए गए हैं। भवन में एक सौ किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगाया गया है। यहां एसटीपी का निर्माण किया गया है। पेयजल के लिए आरओ सिस्टम, रसोई घर, 400 किलोवाट का डीजी सेट लगाया गया है। भवन के प्रवेश पर दस नोजल फव्वारे, वाहन पार्किंग, चिकित्सक कक्ष एवं पुस्तकालय हॉल भी बनाया गया है।