शहर के वार्ड 12 में एक साल से लोग सीवर समस्या से परेशान हैं। यहां के वार्डवासी जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, पार्षद को भी कई बार समस्या से अवगत करवा चुके हैं मगर कोई समाधान नहीं हो रहा। यहां सीवर ओवरफ्लो हो रहा है। वार्ड की चार गलियों में कुल 20 मैनहोल हैं, जिनमें से आठ मैनहोल ओवरफ्लो कर रहे हैं और दूषित पानी गलियों में भरा हुआ है। लोग चार बार इस समस्या की शिकायत पार्षद व जनस्वास्थ्य विभाग को कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है। शिकायत के बाद विभाग खानापूर्ति कर रहा है लेकिन कोई स्थायी समाधान नही हो रहा है .
सीवर ओवरफ्लो के कारण वार्ड 12 की गलियों में दूषित पानी भरा हुआ है। लोगों ने बताया कि सीवर की समस्या लंबे समय से है मगर दो माह से स्थिति अधिक खराब बनी हुई है। दूषित पानी के कारण दुर्गंधमय माहौल में रहना पड़ रहा है। जिससे बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है। लोगों ने बताया कि सीवर ओवरफ्लो के कारण दूषित पानी घरों के सामने भर जाता है लेकिन विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि वे मिट्टी लगाकर दूषित पानी रोकने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन सीवर ओवरफ्लो से वार्ड की स्थिति ओर गंभीर हो गई है। वार्ड वासी नीरज, कृष्ण, राजेश, सूरत सिंह, निर्मला, सुशीला, पिंकी, सोनिया, सुरेश, दयाराम, अजय और सुमित ने बताया कि उनके वार्ड में सीवर व्यवस्था खराब होने के कारण लोगों को दूषित पानी से होकर गुजरना पड़ता है। लोगों ने बताया कि पिछले दो माह से वार्ड के हालात गंभीर बने हुए हैं लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।