महिलाओं ने ठगी होने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को भी भेजी है। जिसके बाद सिरसा पुलिस ने ऐलनाबाद के डीएसपी के माध्यम से जांच करवाई। मामला सही पाए जाने के बाद दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। उनको लोन देने और बेटियों की शादी में दहेज का सामान देने का झांसा देकर दो महिलाओं ने करीब 50 महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी कर ली। एक ही गांव की करीब 50 महिलाओं से ठगी होने की शिकायत पर रानियां थाना पुलिस ने रानियां की ढाणी बंगी निवासी छिंद्र कौर व नानूआना रोड नजदीक आईटीआई निवासी सुमन उर्फ अमरजीत कौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।महिलाओं ने ठगी होने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को भी भेजी है। जिसके बाद सिरसा पुलिस ने ऐलनाबाद के डीएसपी के माध्यम से जांच करवाई।20 दिसंबर 2021 को पुलिस को दी शिकायत में ढाणी बंगी निवासी चरणजीत कौर ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी करती है। गांव में रहने वाली 60 वर्षीय छिंद्र कौर नानूआना रोड, रानियां निवासी सुमन उर्फ अमरजीत कौर को साथ लेकर करीब दो साल पहले उनके पास आई। उन्हें बताया कि वह लोन कंपनी में काम करती हैं। आरोपियों ने उन्हें आठ हजार रुपये लोन फाइल के जमा करवाने हैं। इसके बाद उनको 1 लाख 80 हजार रुपये का लोन कंपनी की ओर से मिल जाएगा। जिस औरत की बेटियों की शादी होने वाली है, वे दस हजार रुपये अतिरिक्त जमा करवा दे तो उसे एक लाख रुपये का दहेज का सामान मिलेगा, जिसका कोई रुपया नहीं लगेगा। छिंद्र कौर ने गांव की 42 औरतों से 8-8 हजार रुपये लिए तथा आठ औरतों से 10-10 हजार रुपये दहेज का सामान दिलवाने के लिए जमा करवा लिए।इसके लिए उन्होंने महिलाओं के फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड की फोटो कापियां भी जमा करवाई। जिन पर उनके अंगूठे लगवाए व हस्ताक्षर करवाए और कुछ खाली फार्मों व कागजों पर भी अंगूठे व साइन करवाए।पीड़ितों ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें एक बार दहेज में देने वाला सामान गांव में लाकर दिखाया था। अगर हमारे खिलाफ कोई शिकायत की तो वे आत्महत्या कर लेंगी। पर्ची में उन सब औरतों का नाम लिख देंगी कि इनकी वजह से हमने आत्महत्या की है।