सिर्फ करनाल ही नहीं पूरे हरियाणा में पिछले एक साल से नया राशन कार्ड नहीं बना है। 31 दिसंबर 2021 के रिकॉर्ड के अनुसार करनाल जिले में कुल 197346 राशन कार्ड हैं, जिसमें 875134 यूनिट शामिल हैं। नया राशन कार्ड न बनने का कारण हरियाणा सरकार द्वारा नया पोर्टल जारी करके उसे अपडेट किया जाना बताया जा रहा है। इसी कारण आठ फरवरी 2021 को वेबसाइट को बंद कर दिया गया था। जिस कारण पूरे राज्य में कोई भी व्यक्ति राशन कार्ड के लिए आवेदन ही नहीं कर पाया है।
हरियाणा सरकार ने राशन कार्ड को परिवार पहचान पत्र (फेमिली आईडी) से जोड़ने का कार्य शुरू किया है। इसके लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली को नियंत्रित और एकरूपता लाने के प्रयास के तहत नया पोर्टल ईपीडीएस जारी किया है। अब इस पोर्टल को राशन डिपो की पॉस मशीनों से भी संबद्ध किया जा रहा है। एक ही राशन कार्ड से कहीं भी राशन ले सकें, इसकी व्यवस्था के तहत भी राशन कार्डों को व्यवस्थित किया जा रहा है। रोज आवेदन के लिए आते हैं लोग
सीएचसी संचालक सुरिंदर ने बताया कि पिछले एक साल से हर रोज कई लोग राशन कार्ड के लिए आवेदन करने आते हैं लेकिन वेबसाइट बंद होने के कारण किसी भी व्यक्ति का आवेदन नहीं हो पा रहा है। अब एक साल से अधिक समय हो गया है, जितनी जल्दी हो सके, वेबसाइट को शुरू कर देना चाहिए ताकि लोग राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकें। किसी का राशन कार्ड खो गया तो किसी का खराब हो गया है, राशन कार्ड नहीं होने के कारण सैकड़ों लोगों को डिपो पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन नहीं मिल पा रहा है।
जिले में 658 राशन डिपो हैं, जिनसे जितने भी राशन कार्ड संबद्ध हैं, उन सभी को डिपो होल्डर्स की पॉस मशीनों से संबद्ध किया जा चुका है।शीघ्र ही वेबसाइट खोली जाएगी। राशन कार्ड बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।