गांव मोई हुड्डा के एक बीटेक छात्र से नौकरी के नाम पर 55 हजार 990 रुपये ठग लिए गए। आरोप है कि आरोपी ने उसे फोन कर झांसे में लिया। उससे पांच बार में यह राशि डलवाई गई। बाद में न नौकरी लगवाई और न रुपये वापस दिए। पुलिस को दी शिकायत में गांव मोई हुड्डा निवासी सौरभ ने बताया कि वह बीटेक का छात्र है। उसके पास नौकरी दिलाने के नाम पर 23 जनवरी को एक नंबर से फोन आया। उससे रजिस्ट्रेशन के 500 रुपये मांगे गए। उसके बाद 24 जनवरी को उससे रजिस्ट्रेशन के नाम पर 3990 रुपये मंगवाए और 25 को 10 हजार 500 रुपये सेलरी अकाउंट के मांगे। बाद में 27 को 20 हजार 500 व 28 जनवरी को भी 20 हजार 500 रुपये एक खाता नंबर में डलवाए। इसके बाद उसकी तीन मोबाइल नंबरों पर बात हुई। लेकिन अब आरोपी न नौकरी लगवा रहे और न उसके रुपये वापस दे रहे हैं। उन्होंने उसके साथ धोखाधड़ी की है। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
बीटेक के विद्यार्थी से 55 हजार 990 रुपये ठगे
