जिले भर में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंदिर, कुटिया, मठ, तीर्थ स्थलों, आश्रमों में हवन यज्ञ, कीर्तन, भंडारे सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मकर संक्रांति से सभी मांगलिक कार्य जैसे यज्ञोपवीत, मुंडन, शादी-विवाह व गृह प्रवेश आरंभ हो जाएंगे। मकर संक्रांति पर पवित्र नदियों व तीर्थ स्थलों में स्नान करने का महत्व है, मगर मकर संक्रांति पर कड़कती ठंड और कोरोना महामारी को देखते हुए इक्का-दुक्का श्रद्धालु ही ब्रह्मसरोवर पर पहुंचे तथा स्नान करके सूर्य को अर्घ्य दिया। मातृभूमि सेवा मिशन में पांच दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन मकर संक्रांति पर कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रबंधक व पुलिस महानिदेशक डॉ. आरसी मिश्रा रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता मिशन के संस्थापक डॉ. श्रीप्रकाश मिश्र ने की। डॉ. आरसी मिश्रा ने कहा कि मकर संक्रांति के पर्व को जीवन में संकल्प लेने का दिन भी कहा गया है। मातृभूमि सेवा मिशन की ओर से डॉ. आरसी मिश्रा को स्मृति चिह्न व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र संस्कृत वेद विद्यालय के आचार्य नरेश कौशिक, गुरप्रीत सिंह, पवन श्योकंद व वेद विद्यालय के ब्रह्मचारी आदि मौजूद रहे।