ठंड में नगर परिषद रैन बसेरे के टेंट उखड़ गए और बिस्तर भी अब टीन शेड के नीचे आ गए। कई बिस्तरों के ढेर तो नगर परिषद गेट पर ही लगा डाले। वजह है मौसम का बिगड़ना। हाल ही में हुई बारिश में रैन बसेरे के टेंट टपकने लगे और बिस्तर भी खराब हो गए। बारिश और ठंड में लावारिस लोगों के लिए इन रैन बसेरों में चैन नहीं मिला तो अब नगर परिषद ने कार्यालय के अंदर टीन शेड के नीचे कुछ बिस्तर लगा डाले जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद ने टेंट लगाकर रेलवे रोड स्थित अपने कार्यालय के बाहर ही रैन बसेरा बनाया था। जिसका शुभारंभ भी नप अधिकारियों ने कर दिया और इसके अंदर करीब 20 लोगों के रात बिताने की व्यवस्था की गई थी। मगर टेंट के अंदर भी रैन बसेरे में जरूरतमंद लोगों को चैन नहीं आया। क्योंकि बारिश और कड़ाके की ठंड से ये टेंट भी नाकाफी साबित हुए। ऐसे में टेंट के परदे भी बारिश के बाद भीगकर खराब हो गए। इसके बाद नगर परिषद कार्यालय के अंदर टीन शेड के नीचे बिस्तर लगाकर अस्थायी रैन बसेरा बनाया गया है। इस टीन शेड के नीचे भी बेरहम ठंड रात बसर करने वालों को चैन से सोने नहीं दे रही है. इसके बाद नगर परिषद कार्यालय के अंदर टीन शेड के नीचे बिस्तर लगाकर अस्थायी रैन बसेरा बनाया गया है। इस टीन शेड के नीचे भी बेरहम ठंड रात बसर करने वालों को चैन से सोने नहीं दे रही है, क्योंकि ठंडी हवाओं को रोकने के लिए यहां कोई इंतजाम नहीं है।