हरियाणा के चरखी दादरी में मेजबान चौक समीप स्थित जजपा कार्यालय में विधायक नैना चौटाला का घेराव करने जा रहीं आंगनबाड़ी और मिड-डे मील वर्कर्स की सोमवार दोपहर पुलिस के साथ धक्का मुक्का हुई।
तीनों प्रयास में दोनों तरफ से खूब धक्का-मुक्की हुई। प्रदर्शन के दौरान आंगनबाड़ी वर्कर्स ने आरोप लगाया कि महिला की बजाय पुरुष पुलिसकर्मियों ने उन्हें डंडों से पीछे धकेला और धक्का-मुक्की आड़ में कई वर्कर्स को मुक्के भी जड़े।
दोपहर करीब एक बजे आंगनबाड़ी वर्कर्स और मिड-डे मील वर्कर्स लघु सचिवालय से जजपा कार्यालय के लिए चलीं। दोपहर 1:56 पर वे मेजबान चौक पर पहुंची। चौक से करीब 20 मीटर अंदर चलते ही पुलिस ने उन्हें जजपा कार्यालय से 186 कदम दूर लगाए बैरिकेड पर रोक लिया।
शुरुआत में ही आंगनबाड़ी वर्कर्स ने बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया, लेकिन विफल रहा। उसी दौरान उन्हें पता चला कि विधायक नैना चौटाला कुछ देर बाद कार्यालय में आएंगी।
2:44 पर आंगनबाड़ी और मिड-डे मील वर्कर्स ने बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने दूसरा का प्रयास किया, जो विफल रहा। इसके ठीक 14 मिनट बाद 2:58 पर आंगनबाड़ी वर्कर्स ने बैरिकेड से आगे बढ़ने का तीसरा प्रयास किया और उस दौरान भी वो कामयाब नहीं हो पाईं।
तीसरे प्रयास में एक आंगनबाड़ी वर्कर बैरिकेड से आगे बढ़ने में सफल रही, लेकिन उसे महिला पुलिसकर्मियों ने पकड़ते हुए पीछे धकेल दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए विधायक नैना चौटाला के कार्यालय में आने का इंतजार करती रहीं। साढ़े तीन बजे नैना चौटाला कार्यालय में पहुंची। वहीं, प्रदर्शन के मद्देनजर ड्यूटी मजिस्ट्रेट समेत एसडीएम विरेंद्र सिंह व डीएसपी बली सिंह फोर्स के साथ मौजूद रहे।
विधायक को आना पड़ा रास्ता बदलकर
प्रदर्शनकारी वर्कर्स बैरिकेड पर पुलिस द्वारा रोकने पर सड़क पर ही डेरा डालकर बैठ गईं। उन्होंने विधायक को ज्ञापन सौंपने के बाद ही जाने की बात कही। उसी दौरान विधायक नैना एक कार्यक्रम में शिरकत कर कार्यालय आने के लिए मेजबान चौक पर पहुंच गईं। सड़क पर आंगनबाड़ी वर्कर्स बैठीं होने के चलते विधायक को रास्ता बदलकर कार्यालय में पहुंचना पड़ा।
पुलिस पर लगाए ये आरोप
आंगनबाड़ी व मिड-डे मील वर्कर्स ने पुलिस कर्मचारियों पर अच्छा बर्ताव न करने के आरोप लगाए। मिड-डे मील वर्कर्स प्रधान बबली ने कहा कि हमें महिला की बजाय पुरुष पुलिसकर्मियों ने धक्के देकर पीछे धकेला।
एसडीएम ने की बातचीत तो डेलीगेट भेजने को हुए राजी
करीब साढ़े तीन बजे एसडीएम विरेंद्र सिंह ने प्रदर्शनकारी आंगनबाड़ी वर्कर्स से बातचीत की। इस दौरान उन्हें विधायक नैना से मिलने के लिए एक डेलीगेट बनाने की बात कही। इस सुझाव को मानते हुए आंगनबाड़ी वर्कर्स का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल विधायक नैना चौटाला से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपकर लंबित मांगों को पूरा करवाने की मांग की।