पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने एचसीएस ज्यूडिशियल के लिए आवेदन करते हुए आरक्षित वर्ग के स्थान पर सामान्य वर्ग पर क्लिक करने वाले आवेदक की श्रेणी बदलने से जुड़ी याचिका को सिरे से खारिज कर दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि ऐसी याचिकाएं सुनेंगे तो कोई भर्ती कभी पूरी नहीं होगी। याचिका दाखिल करते हुए याची ने हाईकोर्ट को बताया कि वह अनुसूचित जाति से संबंध रखता है और एचसीएस ज्यूडिशिल के लिए आवेदन करते हुए गलती से उसने सामान्य श्रेणी पर क्लिक कर दिया। याची ने कहा कि यह एक मानवीय भूल थी, ऐसे में इसमें सुधार के लिए आदेश दिया जाए।
भिवानी के खनन क्षेत्र डाडम में पहाड़ खिसकने से बड़ा हादसा हो गया है। गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि अभी तक चार लोगों की मौत हुई है, उनके शव मलबे से निकाले गए हैं। प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। गाजियाबाद से एनडीआरएफ की मधुबन से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। हिसार से आर्मी की एक यूनिट बुलाई गई है।
नए साल पर माता वैष्णों देवी के दर्शन करने के लिए गई हरियाणा के झज्जर जिले के बेरी कस्बे की पाना बैठान निवासी ममता की भगदड़ में मौत हो गई। महिला की मौत की सूचना गांव में पहुंची तो मातम छा गया।
भिवानी के खनन क्षेत्र डाडम में पहाड़ खिसकने से बड़ा हादसा हो गया है। सूत्रों के अनुसार, हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, उनके शव मलबे से निकाले गए हैं। मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है।मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, मलबे में करीब 15-20 लोग और 10 गाड़ियां दबी हैं। मौतों की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। हरियाणा पुलिस के अनुसार, दो लोगों के घायल होने की सूचना है। डाडम में बड़े स्तर पर पहाड़ खनन का काम होता है। प्रदूषण के चलते 2 महीने पहले खनन कार्य पर रोक लगा दी गई थी। बंद पड़े क्रशरों को शुक्रवार को ही हरियाणा प्रदूषण बोर्ड ने चलाने की अनुमति दी थी।
सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत राय सहारा सहित कंपनी के 14 अधिकारियों के खिलाफ हरियाणा के भिवानी में सिविल लाइन पुलिस थाना में अमानत में खयानत व धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। भिवानी में करीब दो हजार निवेशकों का 30 करोड़ रुपयों का भुगतान भी रुक गया
हरियाणा के भिवानी जिले में शनिवार सुबह डाडम खनन क्षेत्र में खनन के दौरान पहाड़ खिसकने से बड़ा हादसा हो गया। जिसमें चार लोगों की मौत हो चुकी है। पोपलेंड सहित विभिन्न मशीनें बड़ी-बड़ी चट्टानों के नीचे दबी हैं। पत्थरों के नीचे कुल कितने लोग दबे हैं, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। बचाव का कार्य चल रहा है।