हरियाणा के अंबाला जिले में कोरोना का खतरा फिर बढ़ने लगा है। बुधवार को जिले में राजकीय स्कूल सरसेहड़ी में अध्ययनरत चार छात्रों समेत सात लोग कोरोना संक्रमित मिले। कोरोना संक्रमित मिले तीन बुजुर्गो में से दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले में एक दिन में सात लोग पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग की धड़कनें बढ़ गई हैं।
एक दिन में सात पॉजेटिव मिलने के बाद विभाग एक बार फिर अलर्ट मोड़ में आ गया है। विभाग ने कोरोना संक्रमित मिले छात्रों के सहपाठियों सहित स्टाफ के भी सैंपल लिए हैं। जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आ पाई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संक्रमितों मिले लोगों में तीन मरीज बुुजुर्ग हैं, इसमें दो को अस्पताल भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। संक्रमित मिले छात्रों की स्थित भी ठीक है। वह अपने घरों पर हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को संक्रमित मिले लोगों में से किसी का भी विदेश से कोई संबंध नहीं है। इस कारण अभी ओमिक्रॉन का खतरा टला हुआ है। कोरोना के एक साथ आए इतने मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रशासन से मास्क को लेकर सख्ती बढ़ाने की मांग की है।
कुल सैंपल में से जांच के लिए भेजे जाते हैं 25 प्रतिशत सैंपल
ओमिक्रॉन का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुल पॉजिटिव आए सैंपलों में से 25 प्रतिशत सैंपलों को जांच के लिए भेजा जाता है। ताकि अंबाला में ओमिक्रॉन का खतरा ज्यादा न बड़े। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर सैंपलिंग भी बढ़ा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रतिदिन 2 हजार के करीब लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अपील की जा रही है कि अगर किसी में भी कोरोना का हलका सा भी लक्षण आता है
यह है टीकाकरण की स्थिति
स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण अभियान भी तेजी के साथ चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 1734 277 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है। इसमें बुधवार को लगाई गई 6983 डोज भी शामिल है। इसमें 905810 लोगों को पहली तो 828467 लोगों को कोरोना से बचाव की दोनों डोज लग चुकी है।