रोहतक : फरीदाबाद में हुए निकिता हत्याकांड के दोषियों को फांसी की मांग की गई है। आर्य समाज बोहर के सदस्यों ने वीरवार को हवन कर मृतका की आत्मा शांति की प्रार्थना की।
प्रवक्ता कृष्ण देव शास्त्री ने कहा कि समस्त आर्य समाज की ओर से प्रस्ताव पास किया गया है कि सभी आर्य समाजो में उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित करेंगे। यह हमारा नैतिक पतन है कि फरीदाबाद में एक युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी क्योंकि उसने धर्म परिवर्तन और शादी करने से मना कर दिया था।
हमें चाहिए कि अगर किसी लड़की या निहत्थे पर अत्याचार हो रहा हो तो उसे देखकर निकलने की अपेक्षा हम उन दुष्टों का मुकाबला करें। चाहे इसके लिए हमें अपनी जान ही क्यों न गंवानी पड़े तभी हम इस देश के सच्चे नागरिक कहलाने का हक रखते हैं। आर्य समाज के प्रधान धनीराम आर्य ने कहा कि सरकार तथा कोर्ट को चाहिए कि जिन प्रचार तंत्रों के द्वारा हमारे युवाओं का चरित्र भ्रष्ट हो रहा है उन गंदे गानों व गंदी फिल्मों पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाएं, स्कूल-कालेजों में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम पर हो रहे अश्लील कार्यक्रमों को तुरंत प्रभाव से रोक दें तभी इस देश के युवा का चरित्र बचेगा।