सिरसा : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं, जिसकी अंतिम तिथि 19 नवंबर 2020 है। इसमें स्टेज वन (राज्य स्तर) की परीक्षा 13 दिसंबर और स्टेज टू (राष्ट्रीय स्तर) परीक्षा की तिथि 13 जून 2021 को आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी संत लाल ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं में प्रतिभा की पहचान के लिए एनटीएसई स्टेज वन परीक्षा राज्य स्तरीय होगी, जबकि स्टेज दो परीक्षा एनसीईआरटी की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के अंतर्गत चयनित छात्र-छात्राओं को 11 वीं से लेकर पीएचडी तक छात्रवृत्ति सरकार द्वारा दी जाएगी। स्टेज वन परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया विभाग की वेबसाइट के माध्यम से पूरी की जाएगी।
स्टेज वन यानि राज्य स्तर पर हरियाणा प्रदेश के दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 13 दिसंबर 2020 को यह परीक्षा हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में चयनित 186 प्रतिभाशाली विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर के लिए पात्र होंगे। चयनित विद्यार्थी की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा यानी स्टेज टू 13 जून 2021 को एनसीईआरटी दिल्ली की ओर से आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण देश भर के दो हजार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलेगी। —-चयनित विद्यार्थियों को ये मिलेगी छात्रवृत्ति कक्षा 11 और कक्षा 12 में पढ़ाई के दौरान 1250 रुपये प्रतिमाह, पोस्ट ग्रेजुएशन और अंडर ग्रेजुएशन स्तर पर पढ़ाई के दौरान 2000 रुपये प्रतिमाह, पीएचडी के दौरान विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के मानकों के अनुसार राशि निर्धारित होगी। ———— इस परीक्षा में किन छात्रों को मिलेगी पात्रता छात्रों को इस परीक्षा का फायदा कॉलेज एडमिशन की कट ऑफ में भी मिलता है। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2020-21 के लिए वे ही छात्र-छात्राएं आवेदन कर पाएंगे जो कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 में किसी मान्यता प्राप्त सरकारी या निजी विद्यालय में कक्षा दसवीं में पढ़ाई कर रहे हैं। साथ ही नौवीं कक्षा में 60 फीसद या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हों। आरक्षित वर्ग के लिए पांच फीसद की छूट मिलेगी।