पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर असंध रोड पर नाका लगाकर 280 ग्राम अफीम सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक गाड़ी में अफीम लेकर आ रहे हैं। जिस पर उन्होंने पुलिस टीम का गठन किया। असंध रोड पर खुरड़ा टी प्वाइंट पर नाका लगाया और मौके पर से गाड़ी लेकर आए दो युवकों की गाड़ी की तलाशी ली गई। गाड़ी में 280 ग्राम अफीम मिली। गांव बांसा निवासी सिमरनजीत व कुडलन निवासी राजेश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि वह लगातार नशाखोरों की धरपकड़ पर अभियान चलाए हुए हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए यह चौथा मामला दर्ज किया हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार भूप सिंह भी मौके पर मौजूद थे।
oldAuthor
Related News
सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर 14 अप्रैल को हुई गोलीबारी की घटना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 मई को साढ़े तीन बजे गोहाना की रैली में आएंगे। 16
सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। छात्र सीबीएसई की
फतेहाबाद के गांव खाराखेड़ी के पास शनिवार दोपहर को कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा