पानीपत के हैंडलूम कारोबारी लापता, दिल्ली पैरलल नहर किनारे मिली बाइक, अनहोनी की आशंका

सेक्टर 12 निवासी हैंडलूम कारोबारी जितेंद्र बतरा वीरवार को संदिग्ध परिस्थितियों में कहीं चले गए। घर से निकले हैंडलूम कारोबारी जितेंद्र फैक्ट्री नहीं पहुंचे तो स्वजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। उनकी बाइक दिल्ली पैरलल नहर किनारे एनएफएल के पास खड़ी मिली। उनका कोई भेद नहीं लगा।

पत्नी ज्योति ने 8 मरला चौकी पुलिस को बताया कि पति जितेंद्र बतरा उग्राखेड़ी मोड़ पर जेबी टेक्सटाइल के नाम से हैंडलूम की फैक्ट्री चलाते हैं। वीरवार सुबह 9 बजे घर से फैक्ट्री के लिए निकले। किसी काम से उन्हें कॉल किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। चिंता होने पर फैक्ट्री कर्मचारियों, फिर तीनों बेटियों और रिश्तेदारी में पूछताछ की। लेकिन उनका कोई भेद नहीं लगा।

शक होने पर मामले की सूचना आठ मरला चौकी पुलिस को देकर तलाश शुरू कर दी। तभी पुलिस को एनएफएल के पीछे दिल्ली पैरलल नहर किनारे हैंडलूम कारोबारी की बाइक खड़ी होने की सूचना मिली। पास ही स्थित एक कबाड़ी की दुकान की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो धुंधली तस्वीरों में हैंडलूम कारोबारी बाइक खड़ी करके कच्चे रास्ते की तरफ जाते दिखाई दिए। आशंका है कि कहीं हैंडलूम कारोबारी ने नहर में छलांग न लगा दी हो।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *