नए कृषि कानूनों के समर्थन में भाजपा के सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल के नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली निकाली गई जिसका किसानों ने जबरदस्त विरोध किया

फतेहाबाद-  आज नए कृषि कानूनों के समर्थन में भाजपा के सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल के नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली निकाली गई जिसका किसानों ने जबरदस्त विरोध किया। हालांकि प्रशासन ने ट्रैक्टर यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हुए थे लेकिन फिर भी सुरक्षा घेरे को चकमा देते हुए दर्जनों किसान सांसद सुनीता दुग्गल की ट्रैक्टर यात्रा के काफिले तक पहुंच गए और रेस्ट हाउस के नजदीक ट्रैक्टर यात्रा को किसानों ने काले झंडे दिखाए। इस दौरान कुछ किसान सांसद सुनीता दुग्गल के ट्रैक्टर के आगे लेट कर विरोध जताते हुए दिखाई दिए। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने जैसे तैसे किसानों को ट्रैक्टर काफिले के आगे से हटाया और बाद में उन्हें हिरासत में लेकर दूर ले जाया गया। ट्रैक्टर यात्रा का विरोध करने वाले किसानों ने कहा कि फतेहाबाद में किसान ट्रैक्टर यात्रा का विरोध करने पहुंच रहे थे लेकिन प्रशासन और पुलिस ने बहुत जगहों पर नाकेबंदी करके किसानों को रोकने का प्रयास किया। फतेहाबाद में भी रेस्ट हाउस से 2 किलोमीटर दूर बेरिकेडिंग कर किसानों को विरोध करने से रोका गया। किसानों ने आरोप लगाया कि भाजपा के फैसले के साथ किसान नहीं है और सांसद सुनीता दुग्गल ने जो ट्रैक्टर यात्रा निकाली है उसमें एजेंसी और आसपास के ईंट भट्ठों से ट्रैक्टर लाए गए हैं और ट्रैक्टर चलाने वाले भी मजदूरी पर लाए गए हैं। इस यात्रा में कोई भी किसान शामिल नहीं है। वहीं दूसरी तरफ बेरिकेडिंग पर सैकड़ों किसानों को किसानों ने रोके रखा और इस दौरान रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद सुनीता दुग्गल किसानों के विरोध बढ़ने की सूचना मिलते ही प्रेस वार्ता को बीच में छोड़कर ही चली गईं। बैरिकेडिंग पर किसान संघर्ष समिति के संयोजक मनदीप सिंह चौहान ने कहा कि सरकार और प्रशासन तानाशाही रवैया अपनाकर किसानों को अपनी बात रखने से रोक रहे हैं। आज कृषि कानूनों के खिलाफ सांसद सुनीता दुग्गल की ट्रैक्टर यात्रा का विरोध करने के लिए किसान जाखल, रतिया, टोहाना से फतेहाबाद आ रहे थे जिन्हें बैरिकेडिंग करके जगह-जगह रोका गया है। मनदीप सिंह ने कहा कि ट्रैक्टर यात्रा केवल बीजेपी का नाटक है अगर कृषि कानून इतने ही हितकारी होते तो बीजेपी के सांसद और विधायक गांव में जा-जा कर किसानों को समझाते और किसान कानून के बारे में समझता भी, लेकिन इस तरह के नाटक करके बीजेपी ख्वाब ले रही है कि किसी तरह लोग पीछे हट जाएंगे। सिरसा में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किसानों के साथ जो ज्यादती की है, उनके खिलाफ पक्का मोर्चा किसानों ने लगाया हुआ है और किसानों का विरोध लगातार जारी रहेगा। मनदीप सिंह ने कहा कि किसान जागरूक हो गया है और आज बीजेपी के सांसद प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर भागी हैं कल बीजेपी के ये लोग देश छोड़कर भागेंगे।
 
 
वहीं रेस्ट हॉउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि आज गांव ढिंगसरा से फतेहाबाद तक कृषि बिलों के समर्थन में ट्रैक्टर यात्रा निकाली गई है। सरकार के तीनों कृषि कानून किसानों की संपन्नता के लिए कारगर साबित होंगे और किसानों को जागरूक करने के लिए इस तरह की ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया जा रहा है। ट्रैक्टर रैली का रूट कम करने और बदलने को लेकर पूछे गए सवाल के बारे में सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि आयोजन के तहत जो रूट तय किया गया था, उसी के मुताबिक ही ट्रैक्टर रैली निकाली गई है। वहीं भाजपा के हरियाणा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ द्वारा खुले बाजार में फसल भाव तय करने की गारंटी संभव नहीं होने के बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ ओमप्रकाश धनखड़ ने स्वामीनाथन आयोग को लेकर प्रदर्शन किया था, एमएसपी को लेकर नहीं। स्वामीनाथन आयोग के तहत जो सिफारिशें किसानों के फायदे के लिए की गईं थी उनमें नए प्रावधान जोड़कर और प्रभावी तरह से तीनों नए कानून लागू किए गए हैं। इसके बाद अन्य सवालों से पहले ही बीजेपी के सांसद प्रेस कॉन्फ्रेंस बीच में         

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *