झज्जर : उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि स्वामित्व योजना आत्मनिर्भरता के साथ आत्मविश्वास जागृत होने का प्रत्यक्ष प्रमाण है। मेरी संपत्ति-मेरा हक मिलने से निश्चित तौर पर विकासात्मक कदम तेजी से आगे बढ़ेंगे। उपायुक्त रविवार को गांव गुढ़ा में स्वामित्व योजना पायलेट फेज के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रॉपर्टी कार्ड वितरण कार्य के मौके पर लाभार्थी ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए योजना की जानकारी दे रहे थे। गांव गुढ़ा सहित जिला के 11 गांवों के लाभार्थियों ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री का संदेश सुना और योजना की सराहना की। उपायुक्त ने गंव गुढ़ा के लाभार्थियों को प्रॉपर्टी दस्तावेज देकर योजना के पात्र बनने पर उन्हें प्रोत्साहित किया। गुढ़ा गांव में उपायुक्त के साथ बीडीपीओ रामफल, नायब तहसीलदार झज्जर ईश्वर सिंह, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, गांव गुढ़ा सरपंच अन्नू, सरपंच प्रतिनिधि नीटू सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व लाभार्थी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री द्वारा पंचायती राज मंत्रालय के माध्यम से शुरू की गई स्वामित्व योजना के अंतर्गत दस्तावेज वितरण कार्य शुरू किया जा रहा है। 11 गांवों को इस योजना में प्रारंभिक चरण में शामिल किया गया है। ग्रामीण विकास को केंद्रित यह योजना आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ते कदम हैं।
भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण व नानाजी देशमुख की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री ने रविवार से पुनीत कार्य का आगाज किया है। जिला प्रशासन की ओर से पूर्ण विश्वास दिलाते हुए कहा कि जल्द ही अन्य गांवों को भी इस योजना से कवर किया जाएगा। कहा कि गांव के लोगों में अकसर जमीन को लेकर विवाद होते आए हैं और इसी कारणवश ग्रामीण ढांचागत विकास का स्वरूप तैयार करने में भी व्यवधान होता रहा है। लेकिन अब स्वामित्व योजना से गांव के लोगों को मालिकाना हक तो मिल ही रहा है वहीं आर्थिक उपार्जन की योजना बनने के रास्ते भी अब निकलेंगे। जमीन के दस्तावेज होने से बैंक की ओर से ऋण सुविधा का भी लाभ होगा और उससे रोजगार व स्वरोजगार के द्वार भी प्रभावी रूप से खुलेंगे। झज्जर के इन 11 गांवों को किया गया कवर