पर्यावरण संरक्षण : शख्स का दावा, पौधों पर हर माह खर्च करता है एक लाख से ज्यादा रुपये

फरीदाबाद। किसी-किसी को पर्यावरण संरक्षण की इतनी ललक होती है कि वे लाखों रुपये खर्च करने से भी नहीं हिचकते। बच्चों की तरह पौधों से भी लगाव रखते हैं। औद्योगिक नगरी में एक ऐसे ही शख्य सेक्टर-10 निवासी और एडब्ल्यूसी साफ्टवेयर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीन माहेश्वरी जो एक-दो नहीं बल्कि दो साल में केवल पौधारोपण पर ही 25 लाख रुपये खर्च करने का दावा कर रहे हैं। मतलब हर माह एक लाख से अधिक। दो साल में 1600 से अधिक नीम और पीपल के पौधे लगा चुके हैं और वह भी ट्री गार्ड के साथ।

खास बात यह भी है कि इनके अधिकतर ट्री गार्ड पर विभिन्न प्रकार के संदेश लिखे हुए हैं ताकि लोगों के अंदर पौधारोपण के प्रति जागरूकता आए। प्रवीन हर साल उतने ही पौधे लगाते हैं जितने की देखभाल ठीक प्रकार से कर सकें। इनका दावा यह भी है कि जो पौधा नहीं पनपता, उसे ये बदलवा देते हैं। यानि 100 फीसद पौधे पेड़ बन रहे हैं।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *