बहादुरगढ़ : कालेजों में स्नातक प्रथम वर्ष की दूसरी मेरिट लिस्ट शनिवार को जारी होगी। इस मेरिट लिस्ट वाले विद्यार्थी 12 अक्टूबर तक फीस जमा करा सकेंगे। विद्यार्थी तीन किश्तों में फीस जमा करा सकते हैं। पहली मेरिट लिस्ट वाले विद्यार्थियों की ओर से फीस जमा कराने का अंतिम मौका वीरवार रात 12 बजे तक था। राजकीय कालेज के भारी संख्या में विद्यार्थियों ने देर रात तक फीस जमा भी करवाई, जिसकी वजह से उनका दाखिला हो गया। अब 13 अक्टूबर को ओपन मेरिट के लिए फिर से पोर्टल खोला जाएगा। दाखिले से वंचित विद्यार्थी पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। खाली सीटों पर यह दाखिला किया जाएगा। अगर किसी कोर्स में सीटें खाली नहीं हैं तो विद्यार्थियों को उसमें दाखिला नहीं मिलेगा। राजकीय कालेज में दाखिले का ब्योरा:
बीए 130
बीए शाम 128
बीसीए 26
बीबीए 13
बीकॉम पास 47
बीकॉम ऑनर्स 16
बीएससी मेडिकल 20
बीएससी नॉन मेडिकल 37 राजकीय महिला कालेज में दाखिले का विवरण:
कोर्स दाखिला
बीए 90
बीकॉम 34
बीएससी नॉन मेडिकल 11
बीएससी मेडिकल 11
वर्जन.
शनिवार को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। 12 अक्टूबर तक इस मेरिट लिस्ट के विद्यार्थियों के पास फीस जमा कराने का मौका रहेगा।
कमल, नोडल अफसर, राजकीय महिला महाविद्यालय, बहादुरगढ़।