पहले शराब पिलाई फिर कर दी पत्थर मारकर हत्या

कुरुक्षेत्र) : शाहाबाद में एक नेपाल के युवक ने अपने ही रिश्तेदार को शराब पिलाकर उसकी हत्या कर दी है। हत्या का कारण तीन माह पहले हुआ झगड़ा बताया जा रहा है। मृतक की पहचान नेपाल के जिला मगलसेन तहसील तुरूमखान गांव समालिया अच्छम निवासी चंद्र कुमार के रूप में हुई है। वह पिछले तीन माह से जिला अपराध शाखा-2 में लांगरी का काम कर रहा था। शाहाबाद पुलिस ने इस मामले में मृतक के चाचा दीपक की शिकायत पर आरोपित विनोद उर्फ हमला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज लिया है। सीआइए-1 की टीम ने आरोपित को रोहतक से गिरफ्तार किया है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार तड़के शाहाबाद के लाडवा रोड पर नेपाल के युवक का खून से सना शव चावला मार्बल के पास पड़ा था। जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डीएसपी आत्मा राम पूनिया, थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार व चौकी प्रभारी गुरमिद्र सिंह मौके पर पहुंचे। इसकी जानकारी एसपी व सीआइए-1 को दी गई। सूचना मिलते ही सीआइए-1 की टीमें भी मौके पर पहुंची और हत्या की पड़ताल में लग गई। जिस दुकान के आगे शव पड़ा मिला उस शॉप के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो सामने आया कि वीरवार रात 12 बजे दो युवक शराब का सेवन कर रहे थे और आपस में बातें कर रहे थे। फुटेज में आया कि किसी बात पर बहस करते हुए विनोद व चंद्र अपनी-अपनी जगह पर खड़े हो गए जिस पर हमलावर विनोद ने चंद्र को थप्पड़ जड़ दिया। जिस पर चंद्र नीचे गिर गया। जिस पर विनोद ने पत्थर उठा कर एक के बाद एक कई वार चंद्र के सिर व गर्दन पर कर दिए और मौके से फरार हो गया। सिर से ज्यादा खून बहने के कारण घायल चंद्र ने दम तोड़ दिया।

सीआइए की पड़ताल में सामने आया कि हमलावर विनोद की बहन शाहाबाद में लाडवा रोड पर काम करती है और वहीं किराये के कमरे में रहती है। चंद्र व हमलावर दोनों ही उससे मिलने के लिए आए थे, लेकिन उसके घर के पास बैठकर शराब पीने लगे और बाद में विनोद ने चंद्र की हत्या कर दी। शिकायतकर्ता दीपक ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह और विनोद गांव मथाना में मच्छी फार्म पर काम करते हैं, जबकि चंद्र सीआइए-2 में लांगरी है। वीरवार को चंद्र मथाना में आया था और जहां तीनों ने एक साथ बैठकर शराब का सेवन किया। उसके बाद विनोद व चंद्र एक ही मोटरसाइकिल पर शाहाबाद चले गए थे। सुबह उसे चंद्र की हत्या की खबर मिली।

तीन माह पहले हुआ था विनोद का चंद्र से झगड़ा

शिकायतकर्ता दीपक ने पुलिस को बताया कि विनोद का चंद्र से तीन माह पहले झगड़ा हुआ था। जिसकी रंजिश विनोद को थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर विनोद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया और पोस्टमार्टम के लिए शव एलएनजेपी भेज दिया है। जिला अपराध शाखा-1 की टीम ने आरोपीति विनोद को रोहतक से गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने किया घटनास्थल का दौरा

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी राजेश दुग्गल भी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि आरोपित की पहचान कर ली गई है और कुछ ही घंटों में पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी। कुछ ही घंटों में सीआइए-1 ने आरोपित विनोद को रोहतक से गिरफ्तार कर लिया था।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *