फतेहाबाद :उपायुक्त ने बाल भवन में बने पुस्तकालय एवं रीडिग रूम का निरीक्षण किया

फतेहाबाद :  उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने वीरवार को स्थानीय बाल भवन का निरीक्षण किया।

उन्होंने इस दौरान पुस्तकालय एवं रीडिग रूम, कंप्यूटर लैब, डेयर केयर सेंटर, फैशन डिजाइनिग केंद्र, पेंटिग व सॉफ्ट टॉय मैकेनिक केंद्र, आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और विभिन्न गतिविधियों को सुचारू करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बाल भवन के प्रांगण में बाल महोत्सव 2020 के संबंध में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बाल कल्याण परिषद् हर वर्ष 18 वर्ष तक के सभी बच्चों के मध्य विभिन्न प्रकार की जिला स्तरीय, मंडल व राज्य स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है। वर्तमान में कोविड-19 महामारी के कारण ये प्रतियोगिताएं ऑनलाइन करवाई जा रही है, जिसमें घर पर रहकर ही सभी बच्चे प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। इन प्रतियोगिताओं को 4 आयु वर्ग में बांटा गया है। ग्रुप 1 में कक्षा 5वीं तक, गु्रप 2 में कक्षा 6वीं से 8वीं तक, ग्रुप 3 में कक्षा 9वीं व कक्षा 10वीं तथा ग्रुप 4 में कक्षा 11वीं व 12वीं के बच्चे भाग ले सकेंगे। बाल दिवस के अवसर पर कार्ड मेकिग, स्केचिग, पोस्टर मेकिग, थाली पूजन/कलश डेकोरेशन, रंगोली, फेस पेंटिग, क्ले मॉडलिग, दीया/केंडल डेकोरेशन, प्रस्ताव लेखन, वाद-विवाद तथा फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएगी। स्वास्थ्य शिशु प्रतियोगिता 3 आयु वर्गीकरण में करवाई जाएगी। जिसमें 6 माह से 1 साल, 1 साल से 2 वर्ष तथा 2 वर्ष से 3 वर्ष के बच्चे का वजन एक कागज के टुकडे पर लिखकर बच्चे की ड्रेस पर चिपका होना चाहिए। बच्चे की एक्शन वीडियो क्लिप 30 से 35 सैकेंड की होनी चाहिए। बच्चे की जन्मतिथि का प्रमाण पत्र व उसके टीकाकरण का रिकार्ड भी भेजा जाना है।

जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष डॉ. बांगड़ ने कहा कि स्केचिग प्रतियोगिता के लिए कोई भी प्रभावशाली व्यक्ति, कोरोना वॉरियर्स (डॉक्टर, पुलिस व अन्य), स्कैचिग स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, किसी भी खिलाड़ी का स्कैच, किसी भी यात्रा या प्रसिद्ध स्थल का स्केच के विषय निर्धारित किए गए है। उन्होंने कहा कि पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता के लिए आत्म निर्भर भारत, कोरोना प्रभावित संसार, ऑनलाइन शिक्षा के लाभ और हानि, कोविड-19 में साफ सफाई व स्वच्छता की प्रथाएं/अभ्यास, प्रस्ताव प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी को हिदी या अंग्रेजी में से किसी एक भाषा को चुनना होगा।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *