फरीदाबाद : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में दाखिले के लिए आवदेन की प्रक्रिया चार अक्टूबर को पूरी हो गई थी। मंगलवार को आइटीआइ में दाखिले के लिए शेड्यूल जारी किया गया है। इस बार तीन मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। आइटीआइ मुख्यालय पंचकूला द्वारा सात अक्टूबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। सात अक्टूबर से ही छात्रों के दस्तावेजों की जांच और फीस भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस तरह आगे बढ़ेगी दाखिला प्रक्रिया
-मेरिट सूची में शामिल होने वाले छात्रों के दस्तावेजों की जांच सात व आठ अक्टूबर को होगी, जबकि फीस भुगतान सात से 11 अक्टूबर तक किया जाएगा।
-9 से 13 अक्टूबर के बीच सीट अलाटमेंट सूची जारी होगी। इसके बाद 14 अक्टूबर को खाली सीट सूची जारी कर पोर्टल खोला जाएगा।
-14 व 15 अक्टूबर के दौरान अपने विकल्पों जैसे ट्रेड व आइटीआइ में बदलाव कर सकेंगे।
-17 अक्टूबर को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी।
-11 अक्टूबर तक छात्रों के दस्तावेजों की जांच और 21 अक्टूबर तक फीस जमा करा सकेंगे।
-19 से 23 अक्टूबर के बीच फीस जमा कराकर सुनिश्चित हुई सीट का ब्योरा जारी किया जाएगा।