खौफनाक: अंतरजातीय प्रेम विवाह से नाराज ससुर ने बेटा-बेटी संग मिलकर की बहू की हत्या

सार

  • पुलिस पूछताछ में आरोपी ससुर ने कुबूली वारदात
  • पुलिस ने आरोपी ससुर और देवर को किया गिरफ्तार
  • नशीला पदार्थ खिलाकर नहर में फेंककर की गई थी हत्या

विस्तार
हरियाणा के फतेहाबाद जिले में एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां के गांव भूथनकलां से लापता हुई विवाहिता का शव नहर से बरामद होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। विवाहिता को नशीला पदार्थ खिलाकर नहर में फेंककर हत्या की गई थी। वारदात को आरोपी ससुर हनुमान सिंह निवासी गांव भूथनकलां, देवर देवेंद्र और ननद ने मिलकर अंजाम दिया था। तीनों आरोपी अंतरजातीय प्रेम विवाह करने और सात साल बाद भी उसे बच्चा न होने से नाराज थे।

सदर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जहर देने, हत्या करने व शव को खुर्द-बुर्द करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सोमवार को आरोपी ससुर हनुमान सिंह और देवर देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया था, जिन्हें मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से दोनों आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में आरोपी ननद फरार है।
मामले के मुताबिक गांव भूथनकलां निवासी रवींद्र ने गत सात जुलाई को सदर थाने में शिकायत दी थी कि उसने वर्ष 2013 में गांव की लड़की अंजू से प्रेम विवाह किया था। पत्नी अंजू गत 22 जून की रात से लापता है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच तलाश शुरू कर दी थी। 24 जून को भट्टूकलां में मानावाली माइनर से अंजू का शव बरामद हुआ था।
रवींद्र ने पत्नी की हत्या का शक परिवार के लोगों पर जताया था। पुलिस ने मृतका के ससुर हनुमान सिंह और देवर देवेंद्र को बुलाकर पूछताछ की। सोमवार को पुलिस पूछताछ में हनुमान सिंह ने कुबूला कि उसने बेटा देवेंद्र और बेटी के साथ मिलकर बहू अंजू को नशीला पदार्थ खिलाकर नहर में फेंक दिया था।

बेटे ने गांव की लड़की से किया था प्रेम विवाह
डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हत्या के पीछे मुख्य रूप से दो कारण रहे हैं। उसके बेटे ने गांव की ही लड़की से अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। इसके अलावा पिछले सात साल से अंजू को बच्चा भी नहीं हुआ था।

पुलिस ने लावारिस समझ कर दिया था दाह संस्कार
भट्टू पुलिस को 24 जून को गांव बोदीवाली के पास मानावाली माइनर से महिला का शव बरामद हुआ था। शव की शनाख्त न होने पर पुलिस ने ही उसका दाह संस्कार कर दिया था।

गांव भूथनकलां से एक महिला के लापता होने की शिकायत दी गई थी। शिकायतकर्ता रवींद्र ने अपने घर के लोगों पर ही पत्नी की हत्या का शक जताया था। पूछताछ में शिकायतकर्ता के पिता और भाई को बुलाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कुबूला कि गांव में ही अंतरजातीय प्रेम विवाह करने की रंजिश रखते हुए नशे की दवाई खिला दी और फिर नहर में फेंक दिया। भट्टू थाना क्षेत्र में शव बरामद हुआ था। दो आरोपियों को कोर्ट से एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।- अजायब सिंह, डीएसपी, फतेहाबाद।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *