गुरुग्राम: गुरुग्राम में मंगलवार को वायु प्रदूषण सामान्य से काफी ज्यादा रहा। कोरोना मरीजों के लिए ज्यादा वायु प्रदूषण होना नुकसानदायक है। डाक्टरों का कहना है कि कोरोना संक्रमण मरीज को सांस लेने में परेशानी करता है और वायु प्रदूषण में यह परेशानी बढ़ जाती है।
स्वास्थ्य विभाग की वरिष्ठ फिजिशियन डा. काजल कुमुद का कोरोना वायरस से मरीज के फेफड़े कमजोर हो जाते हैं। इससे मरीज को सांस लेने में परेशानी होती है। ज्यादा प्रदूषण होने पर दमा मरीज व कोरोना मरीज के फेफड़ों पर असर होता है। यही कारण है कि कोरोना मरीजों को दमा मरीज की तरह ज्यादा खतरा होता है।