कोरोना का कहर:डिप्टी सीएम दुष्यंत समेत 1234 नए पॉजिटिव, 11 की मौत, अभी 284 मरीजों की हालत गंभीर

प्रदेश में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला समेत 1234 नए मरीज मिले हैं। डिप्टी सीएम चौटाला ने खुद सोशल मीडिया के जरिए पॉजिटिव होने की सूचना दी है। अब कुल संक्रमितों की संख्या जहां 136416 हो गई है। राहत की बात यह है कि अब नए पॉजिटिव मरीजों के साथ मौतों की संख्या भी घटने लगी है। पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हुई है।

हिसार में 3, गुड़गांव, सोनीपत में 2-2, कुरुक्षेत्र, रोहतक, फतेहाबाद, पानीपत में 1-1 मरीज की जान गई है। इससे मौतों का आंकड़ा 1564 पर पहुंच गया है। एक दिन में 1690 लोग ठीक हुए हैं। अब ठीक होने वालों की कुल संख्या 123286 हो गई है। राज्य में 11566 सक्रिय मरीज हैं। अभी 284 मरीजों की हालत सीरियस है। इनमें 41 तो वेंटिलेटर पर हैं। 243 की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *