पांच राज्यों ने नहीं दी हरियाणा रोडवेज की बसों को चलाने की मंजूरी, आज फिर होगी बैठक

चंडीगढ़  हरियाणा सरकार अइब अंतरराज्‍यीय बस सेवा शुरू करना चाहती है। राज्‍य सरकार हरियाणा रोडवेज की बस सेवा शुरू करना चाहती है। हरियाणा सरकार ने अन्‍य राज्‍यों को इस बारे में प्रस्‍ताव भेजा है। लेकिन, केंद्र सरकार द्वारा अंतर राज्‍यीय सीमाओं को खोलने के बावजूद चार पड़ोसी राज्यों ने हरियाणा को बसों के आवागमन की मंजूरी नहीं दी है। इसके चलते राज्य परिवहन को भारी घाटा हो रहा है। ताजा हालातों को देखते हुए हरियाणा के परिवहन मंत्री ने आज विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई है।

केंद्र सरकार के अंतरराज्‍यीय बार्डर खोलने पर भी नहीं मान रहे हरियाणा के पड़ोसी

अनलॉक-4 के तहत बीती 16 सितंबर से सरकार ने अंतरराज्यीय बसों का संचालन शुरू किया। राज्य परिवहन के बेड़े में कुल 3800 नियमित बसें तथा 470 किलोमीटर स्कीम वाली बसें हैं। अनलॉक-4 के तहत हरियाणा सरकार द्वारा 2300 बसें चलाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन अभी 1700 बसें की सडक़ों पर हैं।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *