फरीदाबाद, औद्योगिक नगरी के सीही गांव का होनहार छोरा राहुल तेवतिया आइपीएल में सुर्खियों में बना हुआ है। शनिवार को आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए मैच से पूर्व राहुल तेवतिया को विपक्षी टीम राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने अपने हस्ताक्षर युक्त जर्सी दी।
विराट कोहली भारतीय टीम के भी कप्तान हैं।कोहली के हाथों जर्सी पाकर राहुल तेवतिया अभिभूत नजर आए और इसकी खुशी फेसबुक पर फोटो सहित साझा की। राहुल ने कहा कि उन्होंने विराट कोहली से जर्सी की मांग की थी। विराट ने अनुरोध को स्वीकार करते हुए मैच से पहले युजवेंद्रा चहल की उपस्थिति में जर्सी पर हस्ताक्षर किए और उन्हें सहर्ष भेंट की। राहुल के अनुसार यह उनके लिए विशेष पल थे।
विराट कोहली विश्व स्तरीय ऐसे महान क्रिकेटर हैं, जो सबको प्रेरित करते हैं। बकौल राहुल, विराट से उन्हें भी प्रेरणा मिलती है। इधर आरसीबी के खिलाफ मैच में भी राहुल तेवतिया ने चमकदार प्रदर्शन किया। राहुल तेवतिया ने तीन छक्के लगाते हुए 12 गेंदों पर 24 रन की आकर्षक पारी खेली और अपनी टीम राजस्थान रायल्स का स्कोर 150 के पार पहुंचाया, हालांकि राजस्थान रॉयल्स यह मैच हार गई, पर राहुल की 200 रन की स्ट्राइक रेट मैच में अन्य खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा रही और उन्हें सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच के रूप में एक लाख रुपये का पुरस्कार मिला।