आसमान में लड़ाकू विमानों की गर्जना, एलओसी व एलएसी पर हालात से अंबाला एयरबेस अलर्ट

यहां आसमान आजकल लड़ाकू विमानों की गर्जना से गूंज रहे हैं। सुबह से रात तक आसमान में लड़ाकू विमानों की उडा़नें होती हैं। भारत के पाकिस्‍तान से लगती सीमा एलओसी और चीन से लगती सीमा एलएसी पर तनाव पर हालात के मद्देनजर अंबाला एयरफाेर्स स्‍टेशन को पूरे अलर्ट पर रखा गया है। पायलट किसी भी हालात से निपटन के लिए तैयार हैं और अभ्‍यास में जुटे हैं।

बता दें केि अंबाला एयरफोर्स से पाकिस्‍तान सीमा और चीन की सीमा पर नजर रखी जा सक‍ती है और कुछ ही देर में पहुंचा जा सकता है। तनाव के कारण एलओसी और एलएसी पर बने हालातों को लेकर अंबाला एयरबेस अलर्ट पर है। यहां तैनात लड़ाकू विमान दिन में कई बार उड़ान भर रहे हैं। खासकर फ्रांस से मिले राफेल विमान भी अंबाला के आसमान में इन दिनों उड़ान पर रहते हैं। सुबह से लेकर देर रात तक यह सिलसिला चल रहा है।

अंबाला एयरबेस पर पांच राफेल लड़ाकू विमान तैनात हैं। बीते दिनों समारोह के दौरान देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व फ्रांस से उनके समकक्ष फ्लोरेंस पार्ले की मौजूदगी रफाल को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था। इसके साथ ही अंबाला एयरबेस पर राफेल के साथ ही जगुआर सहित कई अचूक मारक क्षमता वाले लड़ाकू विमान तैनात हैं।

उल्लेखनीय है कि राफेल की अंबाला में तैनाती के बाद रणनीतिक लिहाज से अंबाला एयरबेस को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पाकिस्तान व चीन पर अंबाला से ही नजर रखी जा सकती है, जबकि आपात स्थिति में अंबाला से राफेल दोनों मोर्चा पर कुछ ही मिनटों में पहुंच सकता है। अंबाला एयरबेस पर 13 और राफेल विमान तैनात किए जाने हैं, जिसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं।

अंबाला एयरफोर्स स्‍टेशन पर राफेल विमानों को गोल्डन एरो स्कवाड्रन के तहत किया गया है। इसके लिए नए हैंगर बनाए जा रहे हैं। चीन और पाकिस्तान बार्डर पर जिस तरह के हालात बने हुए हैं, उसे लेकर अंबाला एयरबेस से फाइटर पायलट इन दिनों जमकर पसीना बहा रहे हैं। लड़ाकू जहाजों को जहां रोजाना आसमान में उड़ाया जा रहा है, वहीं फाइटर पायलट हर स्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर रहे हैं।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *