हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा होने के साथ ही कांग्रेस ने दिल्ली में दिग्गज नेताओं की बैठक बुला ली है। इसमें कांग्रेस बरोदा उपचुनाव जीतने की रणनीति तय करेगी। पार्टी के प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल ने इस बैठक में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष किरण चौधरी, प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा, राष्ट्रीय महामंत्री रणदीप सुरजेवाला, वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई, कैप्टन अजय यादव और कुलदीप शर्मा सहित कई नेताओं को बुलावा भेजा है। पार्टी ने बरोदा से चुनाव लडऩे के इच्छुक नेताओं से 30 सितंबर तक आवेदन मांगे हैं।
पार्टी प्रभारी विवेक बंसल ने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की बुलाई बैठक
तीन कृषि कानून लागू होने के बाद किसानों के बीच बनी स्थिति को भांपते हुए कांग्रेस ने यह लगभग तय कर लिया है कि पार्टी पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा परिवार से किसी नेता को चुनाव नहीं लड़ाएगी। अब पार्टी के दिग्गज नेता बरोदा हल्के से ही स्थानीय नेता को चुनाव लड़ाने पर जोर देंगे। चुनाव जीतने के लिए पार्टी आज ही यह फैसला भी ले लेगी कि बरोदा में चुनाव प्रभारी कौन होगा। इसके लिए अभी तक सर्वमान्य नाम राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा का माना जा रहा है मगर इस पर अंतिम मुहर प्रभारी विवेक बंसल ही लगाएंगे।
कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल के लिए बरोदा उपचुनाव के दौरान राज्य में पार्टी के दिग्गज नेताओं की एकजुटता काफी बड़ी चुनौती रहेगी। असल में इस बार कांग्रेस के पास गत वर्ष हारे जींद उपचुनाव की सीख रहेगी। विवेक बंसल ने भी जींद उपचुनाव के दौरान पार्टी नेताओं के बीच हुई खींचतान का पूरा आकलन कर लिया है।
भाजपा चंडीगढ़ में बनाएगी रणनीति
बरोदा उपचुनाव को चुनौती से ज्यादा अवसर मान रही भाजपा चंडीगढ़ में चुनावी रणनीति तैयार करेगी। इसके लिए प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रदेश संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट सहित तीनों प्रदेश महामंत्रियों की बैठक चंडीगढ़ भाजपा कार्यालय में बुलाई है। इस बैठक में ही यह तय किया जाएगा कि पार्टी उम्मीदवार तय करने के लिए कब तक इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन लेगी और चुनाव किन मुद्दों पर लड़ा जाएगा। तीन कृषि विधेयकों को लेकर भाजपा की किसानों के बीच क्या रणनीति रहेगी।