Gadgets & Technology– जियो, एयरटेल, वोडाफोन के बेस्ट पोस्टपेड प्लान
पिछले कुछ दिनों के दौरान टेलिकॉम कंपनियों के बीच एक बार फिर टैरिफ वॉर जैसे हालात हैं। एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन (Vi) अपने ग्राहकों को अतिरिक्त बेनिफिट ऑफर कर रही हैं। कुछ प्लान में अतिरिक्त डेटा, जबकि कुछ प्लान्स में डिज्नी+हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और ऐमजॉन प्राइम जैसे OTT सब्सक्रिप्शन ऑफर किए जा रहे हैं। आइये आपको एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन के उन प्लान्स के बारे में बताते हैं जो अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस और दूसरे अतिरिक्त बेनिफिट्स के साथ आते हैं।
399 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान
जियो के इस प्लान में 75 जीबी हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। डेटा रोलओवर की सुविधा 200 जीबी तक है। इसके अलावा इस रिचार्ज पैक में नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम और डिज्नी+हॉटस्टार की मेंबरशिप फ्री है।
599 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान
599 रुपये वाल जियो पोस्टपेड प्लस प्लान में 100 जीबी डेटा मिलता है। 200 जीबी तक डेटा रोलओवर की सुविधा है। यूजर्स को इस प्लान में OTT सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉलिंग और 1 साल अतिरिक्त सिम कार्ड ऑफर किया जाता है।
799 रुपये वाला जियो प्लान
999 रुपये वाला जियो प्लान
999 रुपये वाले रिलायंस जियो प्लान में 200 जीबी 4जी डेटा मिलता है। डेटा रोलओवर की सुविधा 500GB है। इसके अलावा, यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और OTT सब्सक्रिप्शन मुफ्त ऑफर किया जा रहा है। यूजर्स को फैमिली प्लान के तहत 3 अतिरिक्त सिम कार्ड ऑफर किए जा रहे हैं।
1,499 रुपये वाला जियो प्लान
499 रुपये वाला Vi Redx पोस्टपेड प्लान
499 रुपये वाले इस प्लान में 75 जीबी हाई-स्पीड डेटा है। डेटा रोलओवर की सुविधा भी है। इसके अलावा 100 एसएमएस हर महीने व ओटीटील और VI ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त है।
699 रुपये वाला Vi Redx पोस्टपेड प्लान
598 रुपये वाला Vi Redx पोस्टपेड प्लान
598 रुपये वाले इस प्लान में दो कनेक्शन, 80 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस हर महीने दिए जाते हैं। इस प्लान के साथ OTT सब्सक्रिप्शन और दूसरे बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।
749 रुपये वाला Vi Redx पोस्टपेड प्लान
749 रुपये वाला एयरटेल प्लान
एयरटेल के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 150 जीबी हाई स्पीड डेटा, चार फैमिली ऐड-ऑन और एयरटेल थैंक्स बेनिफिट के साथ ओटीटी सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है।