बेरी। छुछकवास गांव के सरपंच को जान से मारने की धमकी देने के मामले के आरोपी को गिरफ्तार न करने के मामले को लेकर सरपंच और ग्रामीणों ने रोष जताते हुए छुछकवास पुलिस चौकी के सामने धरना दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना बेरी के अंतर्गत आने वाले गांव छुछकवास में कुछ दिन पहले दो पक्षों में हुई झगड़े को लेकर हुई पंचायत में गांव छुछकवास के सरपंच महेंद्र यादव को एक पक्ष के व्यक्ति ने फोन पर पंचायत में पहुंचने को लेकर सरपंच को फोन पर जान से मारने की धमकी दी। सरपंच ने गांव छुछकवास के राकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। राकेश की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को गांव छुछकवास के ग्रामीण और व्यापारियों ने चौकी के बाहर शांतिपूर्वक धरना दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद एएसपी प्रशांत भूषण धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को समझाया। उनके उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया गया।
व्यापारियों ने दुकानें बंद कर जताया रोष
वहीं व्यापारियों ने करीब एक घंटे तक अपनी दुकानों को बंद रखा। उन्होंने पुलिस चौकी के बाहर धरने पर बैठे ग्रामीणों को समर्थन दिया। जानकारी अनुसार 19 सितंबर को गांव छुछकवास निवासी कृष्ण और राकेश दोनों के घर निर्माण कार्य चल रहा है। इसको लेकर कृष्ण और राकेश के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े को आपसी भाईचारे में निपटाने के लिए पंचायत की गई। पंचायत में गांव के सरपंच महेंद्र यादव भी पहुंचे। जब पंचायत में सरपंच महेंद्र पहुंचे तो उसके अगले दिन गांव छुछकवास निवासी राकेश ने पंचायत ने फोन पर सरपंच को धमकी दी। जिसकी शिकायत सरपंच ने बेरी थाने में दर्ज करवाई। शिकायत में कहा गया है कि दोनों पक्षों के बीच 15 हजार रुपये में समझौता किया था। धरने पर बैठे लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि राकेश, मुकेश और उनके पिता सुभाषचंद ने कृष्ण सिंघला को भी धमकी दी थी।
मामले में कार्रवाई कर आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। सरपंच को धमकी देने के मामले की जांच की जा रही है।
– जय भगवान, पुलिस थाना प्रभारी, बेरी।