हरियाणा के सीएम मनोहर लाल बोले- कोरोना राहत आपदा कोष में काफी राशि जमा, खर्च के लिए कमेटी गठित

पंचकूला -हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना आपदा से निपटने के लिए आमजन के साथ सामाजिक संगठनों ने सरकार का पूरा सहयोग किया। कोरोना आपदा कोष में सहायता राशि जमा कराने से लेकर गरीबों को राशन पहुंचाने में आमजन पीछे नहीं रहा। भाजपा कार्यकर्ता भी सेवा भाव के साथ हर मोर्चे पर डटे रहे। सेवा संकल्प के रूप में इसी उद्देश्य को लेकर भाजपा की ओर से सेवा ही संगठन ई-बुक तैयार की गई है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में सेवा ही संगठन ई-बुक का विमोचन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के साथ मुख्यमंत्री ने इस ई-बुक का विमोचन किया, जो महामंत्री वेदपाल एडवोकेट की देखरेख में तैयार हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना राहत आपदा कोष में काफी राशि जमा हुई है, जिसे खर्च करने के लिए कमेटी गठित की गई है।

उन्होंने कहा कि कहीं पर किसी की सहायता से लेकर खाद्य सामग्री पहुंचाने तक का काम तुरंत किया जा रहा है। हर कार्यकर्ता में सेवा का संस्कार प्रबल हो, इसी उद्देश्य से ई-बुक की बनाई गई है, ताकि भविष्य में भी कार्यकर्ता हर समय सेवा के लिए तैयार रहें। ई-बुक में अच्छे संस्मरणों को जोड़ा जाएगा, जो एक यादगार के रूप में रहेंगे।

 भाजपा क प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से पूरे विश्व में भयावह स्थिति पैदा हो गई थी। लॉकडाउन से जहां उद्योग धंधे बंद हो गए थे, वहीं जिंदगी पूरी तरह ठहर गई थी। हर व्यक्ति चिंतित था कि वह घर कैसे जाए। लॉकडाउन से एकाएक सब कुछ बंद होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मानव सेवा की ओर से कदम बढ़ाया।

लॉकडाउन की अवधि के दौरान भाजपा की ओर से एक करोड़ 46 लाख से अधिक खाने के पैकेट और गांवों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को 13 लाख से अधिक सूखे राशन के पैकेट पहुंचाए गए। भाजपा सरकार ने आठ लाख प्रवासी मजदूरों को भी अपने घर सकुशल पहुंचाया। इसी अवधि के भीतर 21 लाख मास्क तथा 20 लाख सेनीटाइजर भी वितरित किए गए।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *