राज्य में स्कूल शिक्षा निदेशालय ने स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। निदेशालय द्वारा जारी आदेशों में 21 सितंबर से स्कूल खोलने के संकेत दिए गए हैं। शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों के नाम निर्देश जारी किए हैं कि 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र विद्यालय आ सकेंगे। इसके लिए उनके अभिभावकों की लिखित सहमति भी होगी। स्कूल प्रशासन को कोरोना के एसओपी और आवश्यक सावधानियां बरतने के लिए कहा गया है। सावधानयिां बरतने पर दंड की चेतावनी दी गई है। सरकारी और निजी स्कूलों के अध्यापकों के लिए आरोग्य सेतु एप अपने मोबाइल फोन में इंस्टाल करना अनिवार्य होगा। शिक्षकों को अपना कोरोना टैस्ट भी करवाना होगा। सभी सीएमओ शिक्षकों के टैस्ट की व्यवस्था करेंगे।
हरियाणा में 21 सितंबर से स्कूलों को खोलने की तैयारी, 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र आ सकेंगे विद्यालय
