कंगना रनौत ने दिया जया बच्चन को जवाब, कहा- मेरी जगह आपके बच्चे होते तो भी क्या ऐसा ही कहतीं आप?

कंगना रनौत सुशांत की मौत के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और खेमेबाजी के खिलाफ लगातार बोल रही हैं। कंगना ने इंडस्ट्री में ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर भी कई बातें कही हैं। जया बच्चन ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ लोगों की वजह से पूरी इंडस्ट्री को बुरा नहीं कहा जा सकता। जया बच्चन ने कहा कि जिन लोगों को इंडस्ट्री ने नाम दिया वही इसे गटर कह रहे हैं, मैं इससे असहमत हूं। अब कंगना ने ट्विटर के माध्यम से उन्हें जवाब दिया है।

कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा है, ‘जया जी, क्या आप ऐसा ही कहतीं यदि मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता को पीटा गया होता, टीनेज में उसे ड्रग दिया जाता और मोलेस्ट किया जाता। क्या आप तब भी ऐसा ही कहतीं यदि अभिषेक लगातार बुली के शिकार होने और अपने हैरसमेंट की शिकायत करते और फिर एक दिन खुद को फांसी पर चढ़ा लेते? थोड़ी सहानुभूति हमारे लिए भी दिखाइए।’

बता दें कि राज्यसभा में अपनी बात रखते हुए जया बच्चन ने कहा था, ‘एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों को सोशल मीडिया के जरिए परेशान किया जा रहा है। जिन लोगों को इंडस्ट्री ने नाम दिया वही इसे गटर कह रहे हैं। मैं इससे असहमत हूं। सरकार को इन लोगों से कहना चाहिए कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल न करें।’

जया बच्चन ने यह भी कहा था, ‘कुछ लोगों की वजह से पूरी इंडस्ट्री को बुरा नहीं कहा जा सकता। मुझे शर्म आती है कि कल एक शख्स जो खुद उसी इंडस्ट्री से है, इसके विरोध में बोल रहा था। यह शर्मनाक है।’

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *