अमरदीप सिंह उर्फ रूबी हत्याकांड में चार आरोपी गिरफ्तार, दो आरोपी पुलिस रिमांड पर

अमरदीप सिंह उर्फ रूबी की हत्याकांड मामले में पुलिस ने चार आरोपी सोनू, प्रवीन उर्फ बिंदू, रवि, व मेहर चंद वासी हरिपुरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए कोर्ट से सोनू व रवि को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है तथा प्रवीन व मेहर चंद को जेल भेज दिया है।

आस्था मोदी ने बताया की सोमवार को जतिंद्र सिंह उर्फ जोगिंद्र सिंह निवासी गांव हरिपुरा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पास तीन बेटे है। जिसमें दो बेटे विदेश में रहते है और एक बेटा अमरदीप सिंह उर्फ रूबी उसके ही साथ रहता है। उसके बेटे अमरदीप सिंह के साथ मेहर चंद पुत्र दलेल चंद व उसके बेटे रवि, बिंदू व मेहरचंद का दामाद सोनू वासी हरिपुरा अक्सर झगड़ा करते रहते थे। 06 सितंबर को भी उसके बेटे अमरदीप के साथ दिन के समय उपरोक्त लोगों ने झगड़ा किया था। तब बीच बचाव हो गया था। इसके बाद उसका बेटा अमरदीप सिंह रात के समय अपनी बाइक पर खेत में पानी देखने गया था। जब वह काफी देर तक घर नहीं आया तो उसने करीब सवा 10 बजे उसे फोन पर जल्दी घर आने के लिए कहा था, लेकिन देर रात तक भी अमरदीप सिंह घर नहीं लौटा था। काफी इंतजार करके जब उसने उसे फोन किया तो किसी अन्य व्यक्ति ने फोन उठाकर जानकारी दी कि बेटा शाहाबाद अस्पताल में है और उसके सिर में काफी गहरी चोट लगी हुई है। उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ रेफर किया है। सूचना पाकर जब वह अस्पताल पहुंचा तो अमरदीप सिंह ने उसे बताया कि उसे मेहर चंद, उसके बेटे रवि, बिंदू व उसके दामाद सोनू ने हमला करके चोटें मारी है। इसी दौरान उसका बेटा बेहोश हो गया और वह डॉक्टर को बुलाने के लिए आ गया। इसके बाद डॉक्टर ने उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर थी। पुलिस को सूचना मिली कि अमरदीप की हत्या करने वाले सभी आरोपी हमीदपुर के एरिया में मौजूद है। सूचना पाकर पुलिस ने चारों आरोपियों को काबू करके गिरफ्तार कर लिया और अदालत में पेश किया। पुलिस ने सोनू पुत्र मदन लाल और रवि पुत्र मेहर चंद को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है जबकि बिंदु व मेहर चंद को जेल भेज दिया है।

 

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *