मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर गंभीर नहीं हैं अधिकारी
होडल। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा चार साल पहले होडल शहर में महाराजा अग्रसेन के नाम पर पार्क बनाए जाने की घोषणा करने के बाद भी आज तक पार्क बनना तो दूर चार साल में पार्क के लिए एक ईंट तक नहीं रखी गई है। इसी घोषणा को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अधिकारी मुख्यमंत्री की घोषणाओं को कितना गंभीरता से लेते हैं। जिला प्रशासन ने पार्क बनाने की कोई पहल नहीं की। इससे शहर के लोगों को सुबह-शाम की सैर करने के लिए राजमार्ग व लिंक मार्गों पर सड़क किनारे ही जाना पड़ता है। जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
होडल शहर में एक भी पार्क नहीं है। लोगों द्वारा पार्क बनाए जाने की मांग पर 9 अक्टूबर 2016 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हसनपुर में हुई विकास रैली में बस अड्डे वाली जगह पर महाराजा अग्रसेन के नाम पर पार्क बनाने की घोषणा की थी। इसके निर्माण व सौंदर्यीकरण के लिए 2 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी थी। नगर परिषद ने उस जमीन पर पार्क बनाने के लिए परिवहन विभाग से जमीन को नगर परिषद के नाम करने को पत्र भी लिखा, लेकिन न तो परिवहन विभाग ने उसे गंभीरता से लिया और न ही फिर नगर परिषद ने उस तरफ ध्यान दिया। हालात ये हो गए कि मुख्यमंत्री की घोषणा ठंडे बस्ते में पहुंच गई।
सड़क पर सैर करते हैं शहर में पार्क न होने के चलते लोग सुबह व शाम की सैर
सड़कों पर ही करते हैं। हालांकि वे सड़क किनारे चलते हैं, लेकिन फिर भी वाहनों की तेज रफ्तार हर समय दुर्घटना को निमंत्रण देती रहती है। फौज व पुलिस की भर्ती के लिए भी युवा पार्क व अन्य कोई स्थान ठीक न होने के चलते सड़कों पर ही दौड़ लगाते रहते हैं। जिससे कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। लोगों का मानना है कि सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। अधिकारी भी केवल पर्यावरण संरक्षण की बातें करते हैं, लेकिन उस पर अमल करने की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता है।
होडल शहर में कोई पार्क नहीं है, जहां लोग खासकर बुजुर्ग जाकर बैठ सकें और खाली समय बिता सकें। सुबह व शाम की सैर की जा सके। बच्चों को खेलने का एक उपायुक्त स्थान मिल सके। मुख्यमंत्री घोषणा भी कर गए, लेकिन अधिकारियों के आपसी तालमेल न होने के चलते आज तक पार्क नहीं बन पाया है। इस तरफ प्रशासन ध्यान दें। – जेके मित्तल, समाजसेवी होडल
होडल शहर में पार्क बनाए जाने की मांग कई बार उनके द्वारा उठाई गई, लेकिन कोई ध्यान नहीं है। नगर परिषद के अधिकारी बिल्कुल ध्यान नहीं देते हैं। मुख्यमंत्री की भी घोषणा हैं। मैं स्वयं कई बार उपायुक्त तक से इस बारे में बात कर चुका हूं। पार्क का निर्माण जल्द होना चाहिए। – जगन पूर्व पार्षद, होडल
बस स्टैंड की जगह पर पार्क के निर्माण को लेकर परिवहन निगम के अधिकारियों से लगातार पत्राचार जारी है। विभाग द्वारा उस जगह को नगर परिषद के नाम स्थानांतरित होने के बाद ही पार्क के निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। मैं इस बारे में जल्द ही परिवहन मंत्री से भी मिलकर इस बात करूंगी। – आशा रानी तायल, चेयरपर्सन नगर परिषद होडल