चार साल मानदेय न मिलने पर मनरेगा मजदूरों ने एसडीएम कार्यायल के बाहर दिया धरना

लंबे समय से मनरेगा के तहत काम व 4 वर्ष पूर्व किए गए काम का मेहनताना न मिलने पर नाराज कुराड गांव के दर्जनों की संख्या में महिला, पुरुष मनरेगा मजदूरों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर पंचायत विभाग के खिलाफ धरना देकर रोष प्रकट किया। करीब 2 घंटे तक चले धरना प्रदर्शन के बाद के दौरान मौके पर पहुंचे सरपंच सतवीर व एबीपीओ सुरेश चहल द्वारा मनरेगा मजदूरों को काम व राशि दिलवाए जाने का आश्वासन दिया गया। मनरेगा मजदूर सीमला, किताबो, नीलम, संतोष, कविता, सुमन, कांता, दानी, कमलेश व दूसरे मनरेगा मजदूरों ने बताया कि लंबे समय से विभाग द्वारा उन्हें कोई काम नहीं किया गया है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। चार वर्ष पहले मजदूरों द्वारा नहर, स्कूल, पानी की टंकी व श्मशान घाट व गांव के कच्चे रास्ते पर मनरेगा मजदूरों द्वारा काम किया गया था उनके अभी तक पैसे उन्हें नहीं मिल पाए हैं। अब विभाग द्वारा मनरेगा मजदूरों को केवल मात्र 6 से 7 दिन का काम दिया गया है। ऐसे में उनके परिवार का गुजारा करना भी मुश्किल हो गया है।

एबीपीओ सुरेश चहल ने कहा कि जबसे उन्होंने कार्यभार संभाला है तबसे किसी भी मनरेगा मजदूर की किए गए काम की राशि बकाया नहीं है। अब जो मनरेगा मजदूरों द्वारा काम मांगा गया है उन्हें जल्द ही काम दिलवा दिया जाएगा।

 

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *