बबीता फोगाट अपने बयान पर कायम, बोलीं- राजीव गांधी की बजाए खिलाड़ी के नाम से हो खेल रत्न अवार्ड

बबीता फोगाट (Babita Phogat) अपने ट्वीट (Tweet) पर अडिग. बोलीं- खेलों की भावना को सिर्फ खिलाड़ी समझ सकता है

चरखी दादरी. अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान और खेल विभाग की उपनिदेशक बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने राजीव गांधी खेल रत्न पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने देश के सर्वोच्च खेल रत्न अवार्ड को राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की बजाए किसी महान खिलाड़ी के नाम पर रखने की बता कही है. बबीता फोगाट ने बताया कि किसी नेता के नाम से नहीं बल्कि किसी खिलाड़ी के नाम पर खेल रत्न अवार्ड होना चाहिए, ताकि खिलाड़ी को भी इस सम्मान पर अहम हो.

बबीता फोगाट ने कहा कि राजनीति के चलते ही खेल रत्न अवार्ड राजीव गांधी जी के नाम से रखा गया है. हालांकि देशभर में बहुत बड़े-बड़े अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे हैं. इसलिए अगर महान खिलाड़ी के नाम से इस अवार्ड से सम्मानित किया जाए तो खिलाड़ी भी स्वयं को गौरवांवित महसूस करेगा.
ट्वीट पर हुईं थी ट्रोल

बेबाकी से दिया जवाब

बता दें कि खेल विभाग में उप-निदेशक बनने के बाद बबीता अपनी ससुराल मातनहेल पहुंचीं थी. वहां कार्यक्रम के दौरान पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने बेबाक अंदाज में कहा कि खेल पुरस्कार राजीव गांधी के नाम की बजाय किसी महान खिलाड़ी के नाम से दिया जाए. ताकि, पुरस्कार हासिल करने वाले खिलाड़ी को भी उसे लेने में गर्व की अनुभूति और ज्यादा हो. साथ ही उन सभी महान खिलाड़ियों को सम्मान मिल सके.

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *