भिवानी: कोर्ट परिसर में महिला ने निगला जहर, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

ससुराल वालों से परेशान थी महिला (Woman). जिस समय ये कदम (Step) उठाया 5 साल की बच्ची भी थी साथ.

भिवानी. हरियाणा के भिवानी जिले में एक महिला ने कोर्ट परिसर में जहरीला पदार्थ निगल लिया. गंभीर हालत में उसे सामान्य अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत (Death) हो गई. मृतक महिला की मां ने उसकी सास व पति पर तंग करने का आरोप (Allegation) लगाया. वहीं परिवार के मौजिज लोगों के न आने के कारण पुलिस कार्रवाई नहीं हुई थी. मृतका ने अपने पति पर खर्चे के लिए केस कर रखा था, वहीं उसकी सास ने उसपर मकान खाली कराने के लिए केस कर रखा था.

महिला के साथ करीब पांच वर्ष की बच्ची भी थी. महिला को उपचार के लिए आसपास के लोग व एक जानकार युवक सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उपचार के दौरान शाम करीब चार बजे महिला की मौत हो गई. महिला की पहचान करीब 30 वर्षीय अर्चना के रूप में हुई. महिला गांव सांगा की की रहे वाली थी और करीब 11 वर्ष पहले उसकी लोहरवाड़ा वासी मनोज के साथ शादी हुई थी.

ससुराल वाले नहीं देते थे खर्चा

केस की नहीं हुई थी सुनवाई

लॉकडाउन और अब अनलॉक के दौरान भी कोर्ट केसों की सुनवाई पूरी तरह न होने के कारण महिला के केस की भी सुनवाई नहीं हुई थी. मंगलवार को भी महिला केस के चलते ही वकील से मिलने कोर्ट आई थी मगर वकील से बातचीत नहीं हो पाई. महिला की मां वीरमति ने बताया कि उसका पति मनोज और सास उसे तंग करते थे. अब यहां भिवानी में उसे अकेला छोड़ अपने गांव चले गए. उसे कोई खर्चा नहीं दे रहे थे जबकि उसकी सास मुख्य शिक्षिका के पद से सेवानिवृत्त है. ससुर भी ए क्लास अधिकारी पद से सेवानिवृत्त था, जिनका पिछले दिनों निधन हो गया.

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *