ससुराल वालों से परेशान थी महिला (Woman). जिस समय ये कदम (Step) उठाया 5 साल की बच्ची भी थी साथ.
महिला के साथ करीब पांच वर्ष की बच्ची भी थी. महिला को उपचार के लिए आसपास के लोग व एक जानकार युवक सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उपचार के दौरान शाम करीब चार बजे महिला की मौत हो गई. महिला की पहचान करीब 30 वर्षीय अर्चना के रूप में हुई. महिला गांव सांगा की की रहे वाली थी और करीब 11 वर्ष पहले उसकी लोहरवाड़ा वासी मनोज के साथ शादी हुई थी.
ससुराल वाले नहीं देते थे खर्चा
मनोज का परिवार सेक्टर 13 में रहता था तो वह भिवानी के ही सेक्टर 13 में रह रही थी. बताया जा रहा है कि उसकी सास जो कि सेवानिवृत्त मुख्य शिक्षिका है और उसका बेटा करीब सात माह पूर्व उसे छोड़कर अपने गांव लोहरवाड़ा चले गए. उसकी सास ने उस पर सीनियर सिटीजन एक्ट के तहत केस दर्ज करा मकान खाली कराने की मांग की थी. जिसके बाद मार्च माह में महिला ने भी अपने पति के खिलाफ खर्चे के लिए केस किया.
लॉकडाउन और अब अनलॉक के दौरान भी कोर्ट केसों की सुनवाई पूरी तरह न होने के कारण महिला के केस की भी सुनवाई नहीं हुई थी. मंगलवार को भी महिला केस के चलते ही वकील से मिलने कोर्ट आई थी मगर वकील से बातचीत नहीं हो पाई. महिला की मां वीरमति ने बताया कि उसका पति मनोज और सास उसे तंग करते थे. अब यहां भिवानी में उसे अकेला छोड़ अपने गांव चले गए. उसे कोई खर्चा नहीं दे रहे थे जबकि उसकी सास मुख्य शिक्षिका के पद से सेवानिवृत्त है. ससुर भी ए क्लास अधिकारी पद से सेवानिवृत्त था, जिनका पिछले दिनों निधन हो गया.