केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की जकरबर्ग को चिट्ठी , कहा
एक ओर जहां कांग्रेस लगातार फेसबुक पर भाजपा से साठगांठ के आरोप लगा रही है , वहीं अब केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को पत्र लिखकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर राजनीतिक विचारधारा के आधार पर भेदभाव होने का आरोप लगाया है । उन्होंने पत्र में लिखा है फेसबुक के कर्मचारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्रियों के लिए अपशब्दों र इस्म करते ।। उन्होंने यह भी लिखा है कि उन्हें जानकारी मिली है कि फेसबुक इंडिया की टीम में कई वरिष्ठ अधिकारी एक खास राजनीतिक विचारधारा के समर्थक हैं । प्रसाद ने लिखा है कि 2019 के चुनाव से पहले फेसबुक इंडिया मैनेजमेंट ने दक्षिणपंथी विचारधारा के समर्थकों के फेसबुक पेज डिलीट कर दिए या उनकी पहुंच कम कर दी । उन्होंने लिखा है कि फेसबुक को संतुलित व निष्पक्ष होना चाहिए । उन्होंने लिखा है कि किसी भी संस्थान में काम करने वाले व्यक्तियों की पसंद और नापसंद हो सकती है , लेकिन एक संस्थान की पब्लिक पॉलिसी पर इसका कोई असर नहीं होना चाहिए ।