अल्ट्रासाउंड , एक्स – रे और सर्जरी से पहले मरीजों का एंटीजन टेस्ट जरूरी

नारनौल । जिले में बढ़ते कोरोना वायरस मरीजों को देखते हुए जिला नागरिक अस्पताल में अब पहले से अधिक सतर्कता बरती जा रही है । अब इमरजेंसी और ओपीडी में कई जांच से पहले मरीजों को एंटीजन टेस्ट कराया जा रहा है जिससे डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके जिला नागरिक अस्पताल में अब पहले की तरह मरीजों की ओपीडी चल रही है रोजाना ओपीडी करीब 900 से 1100 रहती है । इसमें सोमवार को सबसे अधिक मरीजों की भीड़ रहती है । डॉक्टर ओपीडी में मरीजों को देखने के लिए विशेष सावधानी बरत रहे हैं । पहले कई प्रकार के टेस्ट के दौरान मरीजों का कोरोना वायरस की जांच नहीं होती थी । अब कई टेस्ट कराने से पहले मरीजों की एंटीजन टेस्ट शुरू किया गया है । इसमें ब्लड टेस्ट , ईसीजी , एक्सरे , अल्ट्रासाउंड , गायनी और सर्जरी समेत अन्य टेस्ट से पहले एंटीजन टेस्ट जरूर कर दिया गया है । जिससे की कोरोना मरीजों के बारे में पहले जानकारी मिल सके । रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाती है । नागरिक अस्पताल की एमएस डॉ . आशा शर्मा ने बताया कि सभी प्रकार की जांच , लेबर रुम , इमरजेंसी और सर्जरी समेत अन्य जगहों पर कोविड -19 की जांच को जरूरी कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि इससे स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव किया जा सकेगा । वहीं अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों में के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी कि कितने कोरोना संक्रमित पहुंच रहे हैं । डॉ . शर्मा ने बताया कि सर्दी , जुकाम और बुखार के मरीजों के लिए फ्लू कार्नर चल रहा है । ऐसे मरीजों के लिए अलग से काउंटर अस्पताल के गेट पर बनाया गया है । साथ ही अस्पताल के अंदर आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है । एमएस ने कहा कि मास्क और सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें । ओपीडी में हो रहा है सुधार अनलॉक में नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो रह है । अस्पताल में जनवरी में ओल्ड व न्यू ओपीडी 26889 , फरवरी में 32055 , मार्च में 26567 , अप्रैल में 12605 , मई 14633 , जून में 15231 और जुलाई 16310 मरीज आए थे । वहीं जुलाई में 229 और जून में 89 ऑपरेशन हुए । वहीं जनवरी में 400 , फरवरी में 395 , मार्च 264 , अप्रैल 120 और मई में 69 मरीजों का ऑपरेशन हुआ थे । जुलाई में 529 बच्चे पैदा हए थे ।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *