गृह मंत्री की संस्तुति पर विजीलैंस को जांच , हर माह देगी प्रगति रिपोर्ट

एक्साइज और पुलिस विभाग के छोटे अफसरों पर होगी विभागीय कार्रवाई चंडीगढ़ , 27 अगस्त ( पांडेय ) : गृह मंत्री अनिल विज की संस्तुति को स्वीकार कर प्रदेश सरकार ने लॉकहारुन दौरान शराब घाले की जांच अब विजीलैंस को सौंप दो है मुख्यमंत्री ने राज्य विजीलैंस ब्यूरो को एस.ई.टी. द्वारा विभागों पर की टिप्पणियों की जांच के निर्देश दिए हैं । इसके तहत शराब के स्टॉक , लॉकडाऊन दौरान परमिट देने , गैर – कानूनी तरीके से शराब रखने सहित अन्य अनियमितताओं को जांच के लिए कहा है जिसकी मासिक तौर पर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं । पूरे प्रकरण की जानकारी रखने के लिए गृहविभाग के एक अधिकारी और गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि शराब घोटाले खिलाफ की एसईटी जद रिपोर्ट 31 जुलाई को आई थी । अध्ययन के बाद विजीलस जाब और अफसरों के खिलाफवारवाई को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास संस्तुति भेजी थे जिसे सरकार ने सहर्ष स्वीकार कर लिया है । उन्होंने प्रमुखमंत्रीदुष्यंत दवनपटियागी सागर दिया । अयं विजीले सजाय म स्यादुछ सामने जाएगा । पत्रकारों बातचीत में कहा स्वाः संज्ञान लेते हुए के लिए एसईटी गठन किया था रेष्ठ आईएएस अनिवारी टी.सी. गुप्ता की अध्यक्षता में एस.ई.टी.का छन् दिया था जिसने 6 वेटर और 2000 पेज रिपोर्ट में बाई सस्तुतिया दी थी ।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *