ठेके बंद , फिर भी जारी हुए शराब बेचने के पास

हरियाणा के आवकारी व कराधान विभाग में घोटाले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं । मार्च माह के दौरान जव समूचा हरियाणा वंद था , तव आवकारी विभाग के कर्मचारियों ने शराव वनाने और वेचने के परमिट व पास जारी कर दिए । यह खेल उस समय हुआ , जव हरियाणा सरकार लॉकडाउन के वीच शराव के ठेके वंद करने के आदेश जारी कर चुकी थी । अव इस मामले की जांच शुरू होते ही प्रदेश के 18 आवकारी इंस्पेक्टरों और आठ ईटीओ को नोटिस जारी किए जा चुके हैं । शराव घोटाले की जांच करने वाली टीसी गुप्ता वाली स्पेशल इनक्वायरी टीम एसईटी ) ने भी अपनी रिपोर्ट में लॉकडाउन पीरियड के दौरान परमिट व पास जारी करने पर सवाल उठाए हैं । 23 मार्च को लॉकडाउन लागू होने के वाद हरियाणा मंत्रिमंडल ने 25 मार्च की रात से प्रदेश में शराब ठेकों को बंद करने का फैसला लिया था । इसके वाद 26 मार्च को आवकारी एवं कराधान मंत्री होने के नाते डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के डीईटीसी को इस फैसले के वारे में अवगत करवाया और ठेकों को बंद करने के आदेश दिए । दुष्यंत के आदेशों के बाद 12 जिलों से 26 मार्च को दस जिलों से ठेके वंद करने की कंप्लाइंस रिपोर्ट मुख्यालय पहुंच गई इसी दौरान 26 से 31 मार्च तक के अंवाला , फरीदावाद , गुरुग्राम , झज्जर , विभाग ने ऑनलाइन सिस्टम लागू किया कुरुक्षेत्र , करनाल , पंचकूला , रेवाड़ी , हुआ है । परमिट विभाग जारी करता है और पानीपत प सोनीपत में परमिट व पास जारी परमिट के वेस पर डिस्टलरी से पास जारी हुए । परमिट व पास जारी करने के लिए होते हैं ।

राज्य इन अधिकारियों को जारी किए गए नोटिस विभाग ने अंबाला के एक्साइज बलवान सिंह , बिशम्बर दयाल , ललित इंस्पेक्टर बलबीर सिंह , फरीदाबाद के कुमार , महेश कुमार व गुरुग्राम वेस्ट एक्साइज इंस्पेक्टर विजय कुमार व के एईटीओ सुरेश चंद्र तथा झज्जर के प्रवीन पंजानी तथा एईटीओ अशोक एक्साइज इंस्पेक्टर राकेश कुमार व कुमार चोपड़ा व चारू चित्रा , गुरुग्राम एईटीओ सुनील गाबा को नोटिस दिया ईस्ट के एक्साइज इंस्पेक्टर सोमदत्त , है।इसी तरह से कुरुक्षेत्र के एईटीओ राधे श्याम व एईटीओ नरेंद्र सिंह , सतबीर सिंह शर्मा आदि को नोटिस गुरुग्राम वेस्ट के एक्साइज इंस्पेक्टर जारी किए गए ।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *