स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अनुसार नगर पालिका लाडवा हरियाणा प्रदेश स्तर पर 25,000 से 50000 की आबादी तक दूसरे स्थान पर आई है इस स्वच्छता सर्वेक्षण के अनुसार ही राष्ट्रीय स्तर पर नगर पालिका लाडवा 30 वें स्थान पर आई है । इस पायदान पर सर्वेक्षण की खबर मिलते ही लाडवा नगरपालिका के अधिकारियों कर्मचारियों वह जनता में खुशी का माहौल है । इस खुशी में डॉ . पवन सैनी पूर्व विधायक लाडवा , उप मंडल अधिकारी ( नागरिक ) अनिल यादव नगर पालिका अध्यक्ष साक्षी खुराना उपाध्यक्ष नगरपालिका अनिल माटा सहित नगर पालिका कार्यालय में जाकर सभी कर्मचारियों को लड्डू बांटे । डॉ . पवन सैनी ने कहा कि नगरपालिका लाडवा को इस पायदान पर पहुंचाने के लिए नगर पालिका के अध्यक्ष साक्षी खुराना , उपाध्यक्ष अनिल माटा , सचिव हरि ओम , कार्यालय कर्मचारी नगर पार्षद , सफाई कर्मचारियों का बहुत योगदान है । इस खुशी के अवसर परसदस्यों को नगरपालिका अध्यक्ष साक्षी पुराना , उपाध्यक्ष अनिल माटा , भाजपा के मंडल अध्यक्ष ओमवीर मंडल अधिकारी नागरिक अनिल यादव , राजू खुराना , अमित खुराना , मार्केट कमेटीचेयरमैन मेघराज , राजकुमार , जेई , विपिन शर्मा , पवन राणा , अश्विनी चोपड़ा , पार्षद संतोख सिंह , पार्षद दर्शन , पार्षद सुनील , पार्षद विजय मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
स्वच्छता सर्वेक्षण में लाडवा पालिका दूसरे स्थान पर पूर्व विधायक ने कर्मचारियों , अधिकारियों संग मनायी खुशी
