आवेदन करने के लिए कैंडीडेट्स का कम से कम 8वीं पास होना जरूरी है. हालांकि, इन पदों के लिए आवेदन आपको ऑफलाइन करना पड़ेगा.
हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड, एचईसी में कई पदों के लिए वैकेंसी निकली है. आवेदन करने के लिए कैंडीडेट्स का कम से कम 8वीं पास होना जरूरी है. हालांकि, इन पदों के लिए आवेदन आपको ऑफलाइन करना पड़ेगा. आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 29 अगस्त है.
पद का नाम
ट्रेनी (क्राफ्ट्समैनशिप ट्रेनिंग स्कीम)
वेबसाइट
hecltd.com
पदों की संख्या
164
पदों के अनुसार वैकेंसी
इलेक्ट्रीशियन- 20
फिटर- 40
मशीनिस्ट- 16
वेल्डर- 40
कोपा (COPA)- 48
आयुसीमा
कैंडीडेट्स की न्यूनतम आयु 14 साल और अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए. आयु की गणना 31 जुलाई, 2020 से की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
फिटर ट्रेड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको 8वीं पास होना ज़रूरी है जबकि बाकी के ट्रेड्स के लिए 10वीं पास होना चाहिए.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग और नॉन-क्रीमी लेयर के ओबीसी को 750 रुपये का शुल्क अदा करना होगा जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के कैंडीडेट्स को कोई भी शुल्क नहीं देना होगा.
आवेदन प्रक्रिया
फॉर्म ऑफलाइन भरे जाएंगे. उम्मीदवार hecltd.com पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद भरे हुए आवेदन पत्र में सारी जानकारी भर कर अंतिम तारीख से पहले निर्धारित पते पर भेज दें.