जिले में अधिसूचित 1021 संक्रमित मरीजों में से 918 हो चुके स्वस्थ

बुधवार को झज्जर – बहादुरगढ़ में 10 लोगों की कोविड -19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । जबकि 9 लोग स्वस्थ घोषित किए गए हैं । जिले में अब तक अधिसूचित 1021 संक्रमित मरीजों में से 918 लोग स्वस्थ हो चुके हैं । जबकि 14 लोगों की मौत के बाद अब 89 एक्टिव पेशेंट हैं । जिनमें से 56 अस्पताल तथा 33 होम आईसोलेशन में हैं । आसौदा निवासी 24 वर्षीय फैक्ट्री कर्मचारी , 20 वर्षीय फैक्ट्री कर्मचारी , 40 वर्षीय फैक्ट्री कर्मचारी , जटवाड़ा मोहल्ला निवासी 13 वर्षीय छात्रा , रोहद निवासी 21 वर्षीय फैक्ट्री कर्मचारी , जाखौदा का 31 वर्षीय फैक्ट्री कर्मी , दुल्हेड़ा का 29 वर्षीय फैक्ट्री कर्मचारी , बेरी की 23 वर्षीय गृहणी , सेक्टर -2 निवासी 44 वर्षीय

नौकरी पेशा , छोटूराम पार्क निवासी 23 वर्षीय गृहणी की कोविड -19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ . संजय दहिया के अनुसार झज्जर जिले में पॉजिटिविटी रेट 2.33 तथा रिकवरी रेट 89.9 प्रतिशत है । जबकि मृत्यु दर 1.37 फीसद है जिले में प्रत्येक एक लाख लोगों में से 3697 लोगों की कोविड -19 जांच हो चुकी है । अब हर 40 दिन में केस डबल हो रहे हैं । जिले

वाई -30 में चला अभियान कोरोना संक्रमण के फैलाव और एंटीबॉडी के स्तर की जांच के लिए झज्जर जिले में बुधवार से दो दिवसीय सीरो सर्वे शुरू हो गया है । शहर के वार्ड -30 में भी विभाग की तीन टीमों ने सीरो सर्वे की जांच का कार्य शुरू कर दिया । नगर पार्षद डा नीना सतपाल राठी के कार्यालय डॉ . अजय कुमार , एएमओ डा . संगीता , एएनएम नीलम के अलावा दीपक , नवनीत व आशू की टीम ने सैंपल लिए।डा. उमेश शर्मा डा . सुंदरम कश्यप की देखरेख में यह जांच का कार्य किया गया । में अब तक जांच के लिए भेजे गए 40 हजार 688 सैंपलों में से 950 पॉजिटिव , 39 हजार 211 निगेटिव मिले हैं और 527 रिपोर्ट का इंतजार है । जिले में अब तक 1 लाख 3 हजार 966 लोग स्क्रीन किए जा चुके हैं । अब 82 लोग सर्विलांस पर हैं ।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *